दिल्ली

delhi

न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को 13 रन से हराया

By

Published : Aug 11, 2022, 3:48 PM IST

मेजबान वेस्टइंडीज टीम के सामने 186 रन की चुनौती थी, लेकिन वह सात विकेट गंवाकर सिर्फ 172 रन बना पाई. कप्तान केन विलियमसन ने 33 गेंदों दो छक्के और चार चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली.

NZ vs WI 1st T20  New Zealand beat West Indies  New Zealand beat West Indies by 13 runs  New Zealand cricket team  West Indies cricket team  captain kane williamson  न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज  न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हराया  कप्तान केन विलियम्स
kane williamson

किंगस्टन: कप्तान केन विलियम्स के 47 रन और जिम्मी नीशाम के 15 गेंद में 33 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया. नीशाम ने आखिरी तीन गेंद में तीन चौके लगाए और आखिरी ओवर में 23 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाए. बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया.

मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कोंवे ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत देकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. दोनों को ओडियन स्मिथ ने पवेलियन भेजा. बारिश 12वें ओवर में आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 95 रन था.

यह भी पढ़ें:रॉस टेलर भी हुए नस्लभेद का शिकार, अपनी बुक में किया खुलासा

बारिश के कारण करीब दो घंटे खेल बाधित रहा. उसके बाद न्यूजीलैंड ने अगली 18 गेंद में 33 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 42 रन शामारा ब्रूक्स ने बनाए. निकोलस पूरन ने आठ गेंद में 15 और जैसन होल्डर ने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details