दिल्ली

delhi

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कर सकती है ये 2 बड़े बदलाव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 5:28 PM IST

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. पहले मैच में अपने निराशजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मे दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर......

Indian test team
भारतीय टेस्ट टीम

नई दिल्ली :अफ्रीका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हो चुका है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर सकी. पहली पारी में राहुल के शतक और दूसरी पारी में विराट के अर्धशतक को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिली थी. बाकी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया था.

पहले टेस्ट में निराशजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए दो बदलाव हो सकते हैं. दूसरे टेस्ट में रविचंद्र अश्निन की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है. रविचंद्र अश्विन ने पहली पारी में 19 ओवर में 2.16 की इकोनॉमी से 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. वही टीम प्रबंधन प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी पहले मैच में 20 ओवर डाले लेकिन एक विकेट ही हासिल कर पाए. उन्होंने 4.65 की इकोनॉमी से 93 रन दिए.

वहीं मुकेश कुमार ने अब तक 1 टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने एक मैच की दो पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. अगर मुकेश कुमार टीम में शामिल किए जाते हैं तो यह उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा.

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बात करें तो ने अब तक 67 टेस्ट मैच खेले हैं. 67 टेस्ट मैच की 98 पारियों में जडेजा ने 2804 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. जडेजा का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 175 रन है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने 67 मैच की 128 पारियों में गेंदबाजी की है. 275 विकेट हासिल की हैं. रविंद्र जडेजा का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है.

यह भी पढ़ें : जानिए 2020 से 2023 तक कौन रहा भारत का टॉप स्कोरर, पिछले 12 सालो में 8 बार रहा कोहली का राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details