दिल्ली

delhi

Mohammed Siraj: रोज 60 रुपए लेकर घर से स्टेडियम जाते थे सिराज, जानिए उनकी दास्तां

By

Published : Feb 18, 2022, 2:01 PM IST

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार भी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपने साथ बरकरार रखा है. आईपीएल नीलामी से पहले ही आरसीबी ने सिराज को सात करोड़ रुपए में रिटेन किया था. सिराज ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी.

Mohammad Siraj  Virat Kohli  Royal Challengers Bangalore Squad  Hindi Cricket News  Cricket News  Sports news  ऑटो  मोहम्मद सिराज  मोहम्मद सिराज कौन हैं  मोहम्मद सिराज की जीवनी  खेल समाचार  Mohammed Siraj Story
Mohammad Siraj Statement

बेंगलुरू:भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा, उनके पिता एक ऑटो चालक थे. जो उन्हें हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम जाने के लिए केवल 60 रुपए प्रतिदिन देते थे. सिराज वहां मैच सीखने के लिए जाते थे. सिराज को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ मेगा नीलामी से पहले बरकरार रखा था. उन्होंने शुक्रवार को आरसीबी पॉडकास्ट में कहा कि आईपीएल ने उन्हें प्रसिद्धि दी और उन्हें सामाजिक दायरे में रहने के तरीके को सिखाया.

उन्होंने कहा, जब मैं स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाता था, तो मेरे परिवार ने उस दौरान काफी संघर्ष किया था. मेरे पास केवल एक प्लेटिना (मोटर साइकिल) थी. पिताजी मुझे पेट्रोल के लिए 60 रुपए देते थे. मैं उस रुपए से उप्पल स्टेडियम तक पहुंचने का प्रबंधन करता था, जो मेरे घर से काफी दूर था.

सिराज ने कहा, जब मुझे आईपीएल के लिए चुना गया, तो परिवार की रुपए की समस्याएं समाप्त हो गई. पिताजी ने ऑटो चलाना बंद कर दिया, मां ने घर का काम करना बंद कर दिया, हमने किराए के मकान में रहना बंद कर दिया, हमने उस दौरान एक नया घर खरीदा. मुझे और कुछ नहीं चाहिए जीवन में. मुझे बस अपने माता-पिता को खुश देने की जरूरत थी. आईपीएल ने मुझे प्रसिद्धि दी, इसने मुझे इतने सारे लोगों से मिलने और बात करने से सामाजिक दायरे में रहने के तरीके सिखाए. मैंने आईपीएल से बहुत कुछ सीखा.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरे वनडे में भारत को हराया

एक किस्सा साझा करते हुए, सिराज ने एक घटना को याद किया जब आरसीबी के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह चोट के कारण अपने आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में शामिल नहीं हो पाएंगे. लेकिन कुछ मिनट बाद, सिराज ने कोहली को अपनी कार से उतरते देखा और उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया.

यह भी पढ़ें:नोवाक जोकोविच ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के लिए पहुंचे दुबई

उन्होंने कहा, मैंने आरसीबी टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया था. मैं सीधे होटल से घर गया. जब मैंने विराट को फोन किया, तो उन्होंने कहा, मेरी पीठ में अकड़न है, मैं नहीं आ सकता. लेकिन, जब सभी खिलाड़ी आए, तो मैंने विराट को भी कार से उतरते देखा. सभी वहां थे, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, मैंने वहां किसी को नहीं देखा, मैं बस विराट की ओर भागा और उन्हें गले लगा लिया. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा सरप्राइज था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details