दिल्ली

delhi

रोहित शर्मा को भारत की सभी प्रारूपों की टीम का कप्तान बनने के लिये सम्मानित करेगा MCA

By

Published : Feb 25, 2022, 4:55 PM IST

टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे की कप्तानी के बाद मुंबई के रोहित को चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल ने श्रीलंका श्रृंखला से पहले टेस्ट कप्तान नियुक्त किया.

MCA to honour Rohit Sharma for being captain of India's all formats of team
MCA to honour Rohit Sharma for being captain of India's all formats of team

मुंबई:मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) रोहित शर्मा को खेल के सभी तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के लिये सम्मानित करेगा.

टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे की कप्तानी के बाद मुंबई के रोहित को चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल ने श्रीलंका श्रृंखला से पहले टेस्ट कप्तान नियुक्त किया.

ये भी पढ़ें-Video: भारत में ओलंपिक खेल हो सकते हैं या नहीं, आसान भाषा में समझिए

एमसीए की शीर्ष परिषद की गुरूवार को हुई बैठक में रोहित को सम्मानित करने का फैसला लिया गया.

एमसीए शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, "आज शीर्ष परिषद बैठक में रोहित शर्मा को सभी तीनों प्रारूपों का कप्तान बनने के लिये सम्मानित करने का फैसला किया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details