दिल्ली

delhi

Legend League Cricket: ओ ब्रायन के शतक से जाइंट्स की रोमांचक जीत

By

Published : Sep 18, 2022, 2:04 PM IST

गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकटों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 179 रन बनाए थे. इंडिया कैपिटल्स के ओर से एश्ले नर्स ने शानदार 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में केविन ओ ब्रायन और नर्स दोनों ने शतकीय पारी खेली.

Legend League Cricket  O Brien scored a century  Gujarat Giants beat India Capitals  Ashley Nurse scored a century  लीजेंड लीग क्रिकेट  ओ ब्रायन ने बनाया शतक  गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को हराया  एश्ले नर्स ने लगाया शतक
Kevin O'Brien

कोलकाता:केविन ओ ब्रायन (Kevin O'Brien) ने शतक जड़कर एश्ले नर्स (Ashley Nurse) की 43 गेंदों पर नाबाद 103 रन की शतकीय पारी पर पानी फेर दिया. ब्रायन के इस पारी के बदौलत गुजरात जॉइंट्स ने लीजेंड लीग क्रिकेट (Legend League Cricket) में इंडिया कैपिटल्स पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की.

ईडन गार्डन पर शनिवार को खेले गया यह मैच दो आकर्षक शतकों का गवाह रहा. आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ओ ब्रायन ने 61 गेंदों पर 106 रन बनाए जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उनकी इस पारी से जॉइंट्स ने आठ गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की.

जॉइंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग 180 रन के लक्ष्य के सामने फिर से नाकाम रहे और ऐसे में ओ ब्रायन ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. प्रवीण ताम्बे (28 रन देकर तीन विकेट) की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद जॉइंट्स ने 18.4 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए. ओ ब्रायन ने इससे पहले शुक्रवार को चैरिटी मैच में 52 रन बनाए थे. सहवाग उस मैच में भी नहीं चल पाए थे.

यह भी पढ़ें:शमी कोरोना पॉजिटिव, नवदीप सैनी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज से बाहर

इससे पहले इंडिया कैपिटल्स ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर एश्ले नर्स की आठ चौकों और नौ छक्कों से सजी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 179 रन बनाए थे. जॉइंट्स की तरफ से रेयाद एमरिट और केपी अपन्ना ने दो-दो विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details