दिल्ली

delhi

Asia Cup 2023 में चमके कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, इन अवॉर्ड्स पर कब्जा कर वर्ल्ड कप से पहले जमाई धाक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 8:33 PM IST

एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव इस पूरे एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आए. एशिया कप के बाद भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

Asia Cup 2023
मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

नई दिल्ली :एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इस महामुकाबले में जहां मोहम्मद सिराज ने गेंद से श्रीलंका पर तगड़ा हमला बोला तो वहीं, इस पूरे एशिया कप में कुलदीप यादव गेंद से धमाल मचाते हुए नजर आए. सिराज को फाइनल में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं, कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. कुलदीप ने अपनी लहराती हुई गेंदों से सभी बल्लेबाजों के होश उड़ाए और इस टूर्नामेट में 9 विकेट अपने नाम किए.

कुलदीप बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
एशिया कप के पहले लीग मैच में कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हुआ भारत का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. इसके बाद कुलदीप को दूसरे लीग मैच में नेपाल के खिलाफ भी कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन, सुपर 4 में कुलदीप का जादू सिर चढ़कर बोला. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वो यहीं नहीं थमे और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटका डाले. कुलदीप ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 3.61 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट निकाले, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

सिराज ने ढाया गेंद से कहर
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में मोहम्मद सिराज का जादू सिर चढ़कर बोला. सिराज ने श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में 4 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया. इस मैच में सिराज ने भारत की ओर से 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अनपे नाम किए. इस एशिया कप में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें से 6 विकेट उनके फाइनल मैच में आए हैं. सिराज की इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

कुलदीप-सिराज वर्ल्ड कप में भी करेंगे कमाल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने वाली है. इससे पहले कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि वो वर्ल्ड कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाले हैं. वर्ल्ड कप में कुलदीप और सिराज को कोई भी टीम हल्के लेने की गलती नहीं करेगी. कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक कुल 88 वनडे मैचों में 150 विकेट चटकाए हैं. तो वहीं, मोहम्मद सिराज अब तक 29 मैचों में 53 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :Mohammed Siraj ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर ढाया कहर, 1 ओवर में 4 विकेट झटककर किया कमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details