दिल्ली

delhi

Cricket world cup 2023 : जानिए कौन हैं विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 7:30 PM IST

क्रिकेट के त्यौहार, विश्व कप 2023 के शुरू होने का समय नजदीक आने के साथ-साथ दिलों की धड़कने भी तेज होती जा रही हैं. क्रिकेट के इस सबसे बड़े मंच में गेंद और बल्ले की जबरदस्त जंग देखने को मिलती है. छक्के-चौकों की भी इसमें खूब बरसात होती है. आज इस स्टोरी में हम आपको विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की जानकारी देने वाले हैं.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

हैदराबाद : क्रिकेट के महाकुंभ, विश्व कप 2023 में अब मात्र 3 दिन बचे हैं. खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस में भी एक अलग ऊर्जा का संचार हो गया है. अब बस इंतजार है तो 5 अक्टूबर का, जब विश्व कप 2023 का पहला मैच शुरू होगा. विश्व कप 2023 का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टी-20 क्रिकेट के आने के बाद से फैंस मैच में चौके-छ्क्कों की बरसात देखना ज्यादा पसंद करते हैं. फैंस को ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी अमूमन पसंद आते हैं. वनडे विश्व कप में छक्के-चौकों की खूब बरसात होती है. विश्व कप 2023 से पहले आज हम आपको क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

  1. क्रिस गेल
    क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. गेल ने विश्व कप के इतिहास में 49 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर गेंदबाजों को सर्दी में पसीने दिला देते हैं. गेल जब छक्के उड़ाना शुरू करते हैं तो गेंदबाजों को बॉल फेंकने की सही जगह नहीं मिल पाती, गेंदबाज जहां भी गेंद फेंकता है गेल वहीं से गेंद मैदान के बाहर पहुंचा देते हैं. 2003 से 2019 तक गेल 35 विश्व कप मैचों में खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 90.53 के स्ट्राइक रेट से 1186 रन बनाए हैं.
    वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल
  2. एबी डिविलियर्स
    वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स हैं. उन्होंने विश्व कप में 37 छक्के लगाए हैं. डिविलियर्स को 360 डिग्री रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में भी जाना जाता है. डिविलियर्स खड़े-खड़े मैदान की चारों दिशाओं में रन बनाते हैं. उन्होंने 2007 से 2015 तक 23 विश्व कप मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उनको 22 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. हालांकि, डिविलियर्स ने क्रिस गेल से कम विश्व कप के कम मैच खेले हैं. डिविलियर्स ने 22 मैचों में 117 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं.
    दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स
  3. रिकी पोंटिंग
    विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे नंबर पर आता है. उन्होंने क्रिकेट विश्व कप मैचों में 31 छक्के लगाए है. पोंटिंग 1996 से 2011 तक कुल 5 विश्व कप में खेले है, जिसमें उन्होंने 46 मैचों की 42 पारियों में 79.95 की स्ट्राइक रेट से 1743 रन बनाए हैं. बता दें कि रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.
    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग
  4. ब्रैंडन मैकुलम
    न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने विश्व कप के इतिहास में 29 छक्के लगाए हैं. मैकुलम ने वर्ल्ड कप में 29 छक्के लगाने के बाद टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर जगह बनाई है. उन्होंने अपनी टीम के लिए 2003 से 2015 तक विश्व कप के मैचों में भाग लिया है. जहां उन्होंने 34 मैचों की 27 पारियों में 120.84 की रन रेट से 742 रन बनाए हैं. मैकुलम ओपनिंग करते हुए तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.
    न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम
  5. हर्शल गिब्स
    दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने विश्व कप मैचों में 28 छक्के जड़े हैं. हर्शल अपने समय के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने 1999 से 2007 के बीच 24 वनडे विश्व कप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 पारियों में 87.39 की स्ट्राइक रेट से 1067 रन बनाए हैं.
    दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स
ये भी पढ़ें :Cricket World Cup Top 5 Bowlers : जानिए कौन हैं विश्व कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details