दिल्ली

delhi

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने की विशेष पूजा, देवी मूकांबिका का लिया आशीर्वाद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 3:36 PM IST

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने कर्नाटक के मूकांबिका मंदिर में पूजा अर्चना की है. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर....

Mookambika Temple
केएल राहुल मूकाम्बिका मंदिर में

नई दिल्ली :भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने कर्नाटक के श्री मूकंबिका मंदिर में पूजा अर्चना की. उनकी पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. श्री मूकांबिका मंदिर कर्नाटक राज्य के उडुप्पी जिले के कोल्लूर में स्थित है. देवी मूकांबिका के साथ केरल के लोगों का प्राचीन काल से अटूट संबंध रहा है. बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की कामना की और आशीर्वाद लिया.

बता दें कि केएल राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं उनको आराम दिया गया है. हालांकि, के एल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है. राहुल अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे और, उन्होने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के मुश्किल वक्त में 107 रन की शतकीय पारी खेली थी. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई है.

केएल राहुल के अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 49 टेस्ट मैचों की 84 पारियों में 2755 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 8 शतक और 13 अर्धशतक है. टेस्ट में उनका औसत 33.59 और स्ट्राइक रेट 51.88 का है. वहीं केएल राहुल के वनडे करियर की बात करें तो 75 वनडे मैचों की 70 पारियों में 2820 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 7 शतक और 18 अर्धशतक हैं. वनडे में उनका 5035 का बेहतरीन औसत और स्ट्राइक रेट 87.82 का है.

केएल राहुल के नाम टी20 क्रिकेट में 2265 रन हैं जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक हैं. टी20 में उनका उच्च स्कोर नाबाद 110 रन है. उनका टी20 में औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 139.12 का है.

यह भी पढ़ें : भारत vs अफगानिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details