दिल्ली

delhi

ICC टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे केएल राहुल

By

Published : Feb 3, 2022, 10:41 AM IST

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और नए कप्तान रोहित शर्मा नवीनतम रैंकिंग अपडेट में बल्लेबाजों के बीच क्रमश: अपने 10वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं.

KL Rahul moves up to 4th in ICC T20 rankings; huge gains from Hosein, Holder
KL Rahul moves up to 4th in ICC T20 rankings; huge gains from Hosein, Holder

दुबई: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल बुधवार को जारी ताजा ICC टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मालन को पछाड़कर एक पायदान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. राहुल 729 अंक के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (नंबर 1, 805 अंक), मोहम्मद रिजवान (798 अंक) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (796 अंक) से पीछे हैं.

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और नए कप्तान रोहित शर्मा नवीनतम रैंकिंग अपडेट में बल्लेबाजों के बीच क्रमश: अपने 10वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं.

इस बीच, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 में वेस्टइंडीज को निर्णायक मैच में 17 रनों से जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण गेंदबाजों को करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल हुई है. इस श्रेणी में शीर्ष-10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है. भुवनेश्वर कुमार को एक स्थान का घाटा हुआ है, जिससे वह 20वें स्थान पर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्डस 2022' के लिए नामांकित

ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान होल्डर, जिन्होंने निर्णायक मैच में 5/27 विकेट के साथ चार गेंदों में चार विकेट हासिल किए, सीरीज में कुल मिलाकर नौ विकेट उनके नाम रहे. 20 रेटिंग अंकों के साथ तीन स्थान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर आ गए हैं.

वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल 10 पायदान के फायदे के साथ 31वें स्थान पर आने में सफल रहे हैं, जबकि इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली (तीन पायदान की बढ़त के साथ 32वें) और लियाम लिविंगस्टन (33 पायदान के फायदे के साथ 68वें) भी आगे बढ़े हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में निकोलस पूरन तीन मैचों में 113 रन बनाकर आठ पायदान की लंबी छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details