नई दिल्ली :मुंबई का वानखेडे स्टेडियम रविवार को दो बड़े अवसरों का गवाह बना . कल आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला हुआ , साथ ही आईपीएल के इतिहास का 1000वां मैच ( IPL 1000 Match ) भी था. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपने 36वें जन्मदिन ( Rohit Sharma 36th birthday ) पर कप्तान के रूप में अपना 150वां मैच अपने घरेलू मैदान पर खेला. सूर्यकुमार यादव (55) और टिम डेविड (नाबाद 45) ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई.
मैच से पहले ही हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की तारीफों के पुल बांधे. टर्बनेटर हरभजन सिंह ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी MI फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है. मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आईपीएल 2023 भले ही Mumbai Indians और रोहित शर्मा के लिए अच्छा न रहा हो, लेकिन टीम गेम में वापसी करना जानती है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग का दावा है कि लगातार दो मैच हारने के बावजूद मुंबई इंडियंस अब भी वापसी कर सकता है और कप्तान रोहित शर्मा - जो आईपीएल कप्तान के रूप में अपना 150वां मैच ( MI Captain Rohit Sharma 150 match ) खेल रहे हैं - को कोई दबाव नहीं लेना चाहिए.
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर सहवाग ने कहा, एमआई निश्चित रूप से दो मैच हार चुका है, लेकिन उनके लिए खेल खत्म नहीं हुआ है. रोहित को कप्तानी के दबाव में नहीं आना चाहिए और अपना खेल खुलकर खेलना चाहिए. टीम में वापसी करने की क्षमता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि मुंबई इंडियंस IPL 2023 में संघर्ष कर रही है क्योंकि उनके गेंदबाज विकेट पर आने वाले नए बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं.