दिल्ली

delhi

Rohit Sharma लगातार दूसरे मैच में डक पर हुए आउट, दिग्गज पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने नाम बदलकर 'नो-हिट-शर्मा' करने की दी सलाह

By

Published : May 7, 2023, 4:17 PM IST

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है और वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वो शून्य पर आउट हुए. इसके बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत ने उन्हें अपना नाम बदलकर 'नो-हिट-शर्मा' करने की सलाह दे डाली...

rohit sharma
रोहित शर्मा

नई दिल्ली : यह वर्ल्ड कप का साल है. इसी साल के आखिर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जायेगा. अभी कुछ हफ्तों बाद ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में न होना चिंता का विषय है. आईपीएल 2023 में रोहित का बल्ला नहीं चल पा रहा है और 10 मैच की 10 पारियों में उन्होंने 18.40 के औसत से सिर्फ 184 रन बनाए है. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रन रहा. उनकी ऐसी खराब फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है.

श्रीकांत ने रोहित को अपना नाम 'नो-हिट-शर्मा' करने को कहा
पूर्व भारतीय दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल गए मैच में कमेंट्री कर रहे थे. कैमरन ग्रीन का विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने दीपक चाहर की बॉलिंग पर एकदम विकेट से सटकर विकेटकीपिंग करने का फैसला किया और अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा एक गलत शॉट खेलकर रविंद्र जडेजा को अपना कैच दे बैठे. रोहित के लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट होने के बाद कमेंट्री कर रहे श्रीकांत ने रोहित को अपना नाम बदलकर 'नो-हिट-शर्मा' रखने की सलाह दे डाली. उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं मुंबई इंडियंस का कप्तान होता तो रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 में नहीं खिलाता'.

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने रोहित
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए रोहित ने आईपीएल का एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 16 बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण और मनदीप सिंह के 15 बार शून्य पर आउट होने के रिकॉर्ड को तोड़ा. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम ऐसा एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज होना बेहद ही शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें - Mohammed Siraj Phil Salt Controversy : सिराज-साल्ट के बीच पहले हुई तनातनी, बाद में गले लगाकर दी जीत की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details