दिल्ली

delhi

DC Vs RCB : बैंगलोर के खिलाफ गरजने के लिए तैयार दिल्ली, इशांत-मिशेल पर टिकी नजरें

By

Published : May 5, 2023, 11:01 PM IST

Updated : May 5, 2023, 11:35 PM IST

आईपीएल 2023 का 20वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. जिसमें आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराया था. मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. वहीं अब दिल्ली बैंगलोर के हार का बदला लेने मैदान में फिर उतर रही है.

Delhi vs Bangalore
दिल्ली बनाम बैंगलोर

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने इशांत शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद कहा कि इस तेज गेंदबाज ने दिखा दिया है कि उनके पास आईपीएल में कुछ और साल बाकी हैं. इशांत को 2022 की नीलामी में दिल्ली ने खरीदा था. वह मौजूदा टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में नहीं खेले लेकिन इसके बाद चार मैच में 6.50 की इकोनॉमी दर से छह विकेट लेकर प्रभाव छोड़ा है.

होप्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि इशांत किसी भी सीनियर गेंदबाज की तरह तैयारी कर रहा है. उसने बहुत सारी क्रिकेट खेली है इसलिए उसके प्रशिक्षण सत्र इस बात पर बहुत ध्यान केंद्रित करते हैं कि उसे खेल में क्या करना है. वह यहां घंटों नहीं रहता है, वह कुछ ओवर करता है और वह अगले दिन प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है.

उन्होंने कहा कि वह वास्तव में हमारे लिए अच्छा रहा है और मैदान में सीनियर का होना अच्छा है. उसे और खलील दोनों को हमने पहली बार एक साथ आक्रमण में लगाया और वे दोनों नई गेंद को आगे मूव कराते हैं जो हम चाहते हैं. उसके पास आईपीएल में कुछ और साल बचे हैं. होप्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श खेलने के लिए फिट हैं. उन्होंने कहा कि मार्श फिट है और खेलने के लिए तैयार हैं. पिछले मैच में वह बीमार थे और पलंग से उठ भी नहीं पा रहा थे.

ये भी पढ़ेंःRCB vs DC IPL 2023 : आरसीबी के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए दिल्ली के बल्लेबाज, 23 रन से रौंदा

(पीटीआई भाषा)

Last Updated :May 5, 2023, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details