दिल्ली

delhi

टीम से जुड़कर और अभ्यास करके अच्छा लग रहा है: सूर्याकुमार यादव

By

Published : Sep 18, 2021, 10:05 AM IST

फ्रैंचाइजी द्वारा साझा किए गए वीडियो में सूर्या ने कहा, यहां आ कर अच्छा लग रहा है. मुझे लग रहा है कि मैं पिछले 6-8 महीने से यहीं हूं. ड्रेसिंग रुम में आकर और नेट्स में अभ्यास कर के अच्छा लग रहा है.

It feels great to be back here: MI's Suryakumar Yadav
It feels great to be back here: MI's Suryakumar Yadav

अबु धाबी: मुंबई इडियंस के बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि टीम से जुड़कर और टीम के साथ अभ्यास करके अच्छा लग रहा है.

छह दिनों का क्वारंटीन पूरा करने के बाद सूर्या के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी टीम के साथ अभ्यास किया. फ्रैंचाइजी द्वारा साझा किए गए वीडियो में सूर्या ने कहा, यहां आ कर अच्छा लग रहा है. मुझे लग रहा है कि मैं पिछले 6-8 महीने से यहीं हूं. ड्रेसिंग रुम में आकर और नेट्स में अभ्यास कर के अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड जमीनी स्थिति का जायजा लेकर अगले 48 घंटे में करेगा पाकिस्तान दौरे पर फैसला

सूर्या ने कहा, पहले छह सात दिन आज को मिलाकर काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि जब हम इंग्लैंड में खेल रहे थे तब वहां का तापमान 18-20 डिग्री था और यहां का 40 डिग्री के आसपास है, पर टीम प्रबंधक ने हमारा ख्याल रखा है और हम आने वाले पहले मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं.

गत चैपिंयन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में 19 सितम्बर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सात मैचों के बाद मुंबई की टीम आठ अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details