दिल्ली

delhi

IPL Mystery Girl: जब इस चमकते चेहरे और कातिल हंसी ने लूट ली महफिल...

By

Published : May 13, 2022, 8:13 PM IST

आईपीएल 2022 में 12 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में एक महिला फैन स्टेडियम पहुंची थी, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि वह कौन हैं.

Ipl 2022 Mystery Girl  Ipl 2022  Mystery Girl Photos Goes Viral  Csk Vs Mi  IPL 2022 Mystery Girl CSK vs MI  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स  आईपीएल 2022  आईपीएल की खबरें  खेल समाचार  आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल  आईपीएल गर्ल  Ipl latest News  ipl girl News
Ipl 2022 Mystery Girl

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 12 मई को मुकाबला खेला जा रहा था. चेन्नई की पारी के दौरान ओपनर रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरता है और आदत के अनुसार आईपीएल का कैमरा दर्शकों की ओर मूव करता है. टीवी पर एक ऐसी दर्शका का चेहरा सामने आता है, जो कैमरे की निगाहों से अंजान विकेट का जश्न मनाने में व्यस्त थी. उनकी तस्वीरें जल्द ही ट्विटर पर वायरल हो जाती हैं.

बता दें कि इसके बाद कैमरा कई बार इस खूबसूरत चेहरे का रुख करता है. लोग जानना चाहते हैं कि वह आखिर हैं कौन? हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी महिला फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लगभग हर मैच में कोई न कोई दर्शक ऐसा होता है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है.

मैच की बात करें तो Mumbai Indians के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ ने गुरुवार को खेले गए IPL 2022 के मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में पिच की स्विंग और उछाल का अच्छा इस्तेमाल किया और चेन्नई को 97 रन पर आल आउट कर दिया.

सैम्स ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके थे. मेरेडिथ ने 27 रन देकर दो और बुमराह ने तीन ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं, मुंबई इंडियंस छठे ओवर में अपने पांच विकेट खो चुकी थी. हालांकि, मुंबई के तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 Playoffs: MI & CSK का बेड़ा गर्ग, अब ऐसी हो सकती है प्लेऑफ की तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details