दिल्ली

delhi

IPL Match Preview: आज DC को हर हाल में जीतना होगा, MI से होगा निर्णायक मुकाबला

By

Published : May 20, 2022, 11:56 PM IST

आज यानी 21 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दिल्ली को हर हाल में जीतना होगा. दिल्ली कैपिटल्स 13 में से सात मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि मुंबई इंडियंस 10 मुकाबले गंवाकर पहले ही प्लेऑफ से बाहर है. लेकिन ये टीम दिल्ली की समीकरण बिगाड़ सकती है. मुंबई और दिल्ली के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Mumbai Indians  Delhi Capitals  मुंबई इंडियंस  दिल्ली कैपिटल्स  खेल समाचार  आईपीएल 2022  आईपीएल की खबरें  आईपीएल मैच प्रीव्यू  IPL 2022  MI vs DC Live Streaming  Ricky ponting  ipl match preview  ipl latest News  ipl today match
Mumbai Indians vs Delhi Capitals, 69th Match

मुंबई:आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस को हराने की जरूरत है, जिससे वह नेट रन रेट के कारण रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से आगे हो जाएगी. मुंबई को इस सत्र में अपने सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा है, जबकि दिल्ली अनिरंतर प्रदर्शन के कारण इस स्थिति में है.

बता दें, कप्तान ऋषभ पंत की टीम के लिए जहां यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है तो वहीं मुंबई सत्र का समापन जीत से करना चाहेगी. हालांकि, पांच बार की चैंपियन के लिए यह मायने नहीं रखेगा. सत्र में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी मुंबई को नीलामी में खराब रणनीति का खामियाजा भुगतना पड़ा. ऐसे में यह भी देखना होगा कि अर्जुन तेंदुलकर को आखिर में एक मैच मिलता है या नहीं.

यह भी पढ़ें:इस मॉडल के हुस्न का दीवाना है MI का ये प्लेयर, देखें तस्वीरें...

कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया था कि वे अंतिम मैच में कुछ नए चेहरों को उतारेंगे. अभी तक 13 मैचों में 22 खिलाड़ी खेल चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स का भाग्य अब उसके ही हाथ में है, जो आइपीएल के लगभग क्वॉर्टर फाइनल की तरह बने मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी. ऐसे भी दिन रहे जब दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें डेविड वार्नर (427 रन) या मिशेल मार्श (251 रन) या फिर रोवमैन पावेल (207 रन) ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव (20 विकेट), अक्षर पटेल (6 विकेट) और ललित यादव (4 विकेट) ने भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: MS Dhoni ने अगले साल खेलने को लेकर खुद दिया बयान

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस:रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन.

दिल्ली कैपिटल्स:ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, रोवमैन पोवेल, एनरिक नोर्त्जे, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी नगिदी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्टवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details