दिल्ली

delhi

IPL 2022: आज प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए भिड़ेंगे गुजरात और लखनऊ

By

Published : May 9, 2022, 11:56 PM IST

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans  GT vs LSG IPL 2022 Preview  Gujarat Titans  Lucknow Super Giants  KL Rahul  Hardik Pandya  IPL 2022  Indian premier league  लखनऊ बनाम गुजरात  Sports and Recreation  Sports News  Cricket News  ipl today Match  ipl latest News  आईपीएल 2022  आईपीएल की खबरें  आईपीएल में आज का मैच
Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, 57th Match ()

आईपीएल 2022 में आज यानी 10 मई को 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होंगी.

पुणे:अपने पहले सत्र में ही शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल में मंगलवार को जब आमने-सामने होंगी तो उनकी निगाह प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने पर टिकी रहेगी. गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी, लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी. इससे उसकी जगह लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया. इन दोनों टीम के हालांकि समान 16 अंक हैं और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी.

हार्दिक पांड्या की अगुआई वाले गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं. इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है, जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. केएल राहुल ने लखनऊ का आगे बढ़कर नेतृत्व किया. उन्होंने अब तक 11 मैचों में 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल हैं. लखनऊ की टीम बल्लेबाजी में उन पर काफी निर्भर है. लेकिन हाल के मैचों में क्विंटन डिकाक और दीपक हुड्डा ने अधिक जिम्मेदारी ली, जिससे राहुल का बोझ कम हुआ.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

लखनऊ के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ जहां उन्होंने 153 रन का अच्छी तरह से बचाव किया. वहीं केकेआर को 101 रन ही बनाने दिए थे. इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान और जैसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाज मोहसिन खान, क्रुणाल पांड्या और श्रीलंका के दुशमंता चमीरा ने किफायती गेंदबाजी की है. रवि बिश्नोई हालांकि पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे. जहां तक गुजरात का सवाल है तो उसने मुश्किल परिस्थितियों में वापसी करके अपनी स्थिति मजबूत की. उसके अलग-अलग खिलाडि़यों ने अब तक मैच विजेता की भूमिका निभाई है, लेकिन मुंबई के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ जब वे आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बना पाए थे.

यह भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, स्टार प्लेयर चोट के चलते IPL से बाहर

गुजरात के बल्लेबाजों को निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है. उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. शुभमन गिल चमक नहीं बिखेर पाए हैं, लेकिन रिद्धिमान साहा ने अपने इरादे अच्छी तरह से जताए हैं. हाल के मैचों में हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी नहीं चल पाए थे. उन्हें टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मोड़ पर पुरानी लय हासिल करनी होगी. गुजरात के पास मुहम्मद शमी, लाकी फर्ग्यूसन और राशिद खान के रूप में विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. शमी हाल में अपने रंग में नहीं दिखे. उन्हें भी लय में लौटने की जरूरत है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटंस:हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लाकी फग्र्यूसन, मुहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.

लखनऊ सुपर जाइंट्स:केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुइस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकाक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाई, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details