दिल्ली

delhi

IPL 2022 Eliminator: लखनऊ ने जीता टॉस, बैंगलोर पहले करेगी बल्लेबाजी

By

Published : May 25, 2022, 7:07 PM IST

Updated : May 25, 2022, 8:03 PM IST

आईपीएल 2022 अब आखिरी पड़ाव पर है. मंगलवार को पहले क्वॉलीफायर के बाद गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच गई और अब दूसरे फाइनलिस्ट की तलाश है. आज कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

IPL 2022 LSG vs RCB  ipl Eliminator Match  Sports News  Cricket News  आईपीएल 2022 एलिमिनेटर  लखनऊ सुपर जायंट्स  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  कोलकाता  ईडन गार्डंस स्टेडियम  ipl toss News  आईपीएल 2022 टॉस न्यूज
IPL 2022 LSG vs RCB, Eliminator

कोलकाता:आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने हैं. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यही पर खत्म हो जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

अपना पहला सीजन खेल रही लखनऊ की टीम लीग स्टेज में 14 मैच में नौ जीत और 18 अंक हासिल करने के बावजूद नेट रन रेट के लिहाज से राजस्थान से पिछड़ गई और तीसरे स्थान पर रही. वहीं, बैंगलोर की टीम क़िस्मत और आखिरी मैचों में दमदार प्रदर्शन के सहारे अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही. अब इन दोनों टीमों के बीच आखिरी निर्णायक जंग है. इसमें जीतने वाली टीम खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा देगी. जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.

बता दें, ईडेन गार्डेंस की आज की पिच बल्लेबाज़ी के लिए ज्यादा असरदार नजर आ रही है. समय के साथ-साथ गेंद बल्ले पर और आसानी से आएगी. साल 2019 से इस मैदान पर औसत स्कोर 183 का रहा है. ऐसे में यहां एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन):क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):फाफ डु प्लेसिस (सी), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज.

Last Updated :May 25, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details