दिल्ली

delhi

IPL Playoff Scenario: बेहद रोमांचक होता जा रहा प्लेऑफ का गणित

By

Published : May 20, 2022, 5:22 PM IST

IPL Playoff Scenario  IPL 2022  Playoff Scenario  IPL Playoff Scenario 2022  ipl latest News  Sports News  Cricket News  आईपीएल 2022  आईपीएल की खबरें  IPL Playoff  ipl 2022 Ank Talika  ipl Point Table  आईपीएल 2022 अंक तालिका  आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहुंच चुकी हैं. अब राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का एक-एक मैच बचा है. बैंगलोर की 19 मई 2022 की रात गुजरात के खिलाफ आठ विकेट से जीत के बाद पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब मुकाबला राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स में कोई दो टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी. राजस्थान रॉयल्स का भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का लग रहा है.

हैदराबाद:आईपीएल 2022 के अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात को हराकर आरसीबी ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है. अब बैंगलोर की किस्मत मुंबई के हाथों में है. अगर मुंबई इंडियंस दिल्ली को हरा देती है तो आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना लेगी. दिल्ली के जीतने पर आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी. गुजरात और लखनऊ प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और राजस्थान का भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का लग रहा है.

बता दें कि 14 मैचों में 10 जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. गुजरात के पास 20 अंक हैं और इस टीम का पहला क्वॉलीफायर खेलना तय है. 18 अंकों के साथ लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई है, लेकिन इसका स्थान अभी पक्का नहीं है. लखनऊ का क्वॉलीफायर या एलिमिनेटर खेलना राजस्थान के मैच के नजीते पर निर्भर करता है. राजस्थान की टीम 13 में से आठ जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. राजस्थान के पास 16 अंक हैं. पहला क्वॉलीफायर मैच खेलने के लिए राजस्थान को आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी.

IPL 2022 Point Table

आरसीबी की टीम 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना दिल्ली और मुंबई के मैच के नतीजे पर निर्भर करता है. दिल्ली के जीतने पर आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. वहीं, दिल्ली के हारने पर यह टीम चौथे नंबर पर रहकर एलिमिनेटर खेलेगी. दिल्ली की टीम 13 मैच में सात जीत के साथ चौथे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के पास 14 अंक हैं, आखिरी मैच जीतकर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच सकती है. 14 मैच में 12 अंक के साथ कोलकाता छठे स्थान पर है, लेकिन यह टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. सातवें स्थान पर काबिज पंजाब और आठवें स्थान पर मौजूद हैदराबाद के पास 13 मैच में 12 अंक हैं. ये दोनों टीमें भी प्लेऑफ की रेस में नहीं हैं. चेन्नई और मुंबई पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं. चेन्नई के पास 13 मैच में आठ अंक और मुंबई के पास 13 मैच में छह अंक हैं.

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं. वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे और क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं.

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वनिंदु हसरंगा ने युजवेन्द्र चहल की बराबरी कर ली है. चहल ने 13 मैचों में 24 विकेट निकाले हैं. वहीं, हसरंगा के पास 14 मैचों में 24 विकेट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details