दिल्ली

delhi

IPL 2022: बुमराह और राणा के खिलाफ BCCI ने लिया तगड़ा एक्शन

By

Published : Apr 7, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 3:59 PM IST

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा को पुणे के एमसीए स्टेडियम में IPL 2022 की आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया है. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है.

IPL 2022  KKR Vs MI  Nitish Rana  Jasprit Bumrah  bcci  Sports News  Cricket News  ipl latest news  आईपीएल 2022  आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन  जसप्रीत बुमराह  कोलकाता नाइट राइडर्स  नीतीश राणा
BIG Trouble Both Cricketers

मुंबई:मुंबई इंडियंस (एमआई) के जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नीतीश राणा को बुधवार के मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में फटकार लगाई गई है और जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में फटकार लगाई गई और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

यह भी पढ़ें:IPL Points Table: KKR के मुंबई को हराने के बाद अब ऐसी है अंक तालिका की स्थिति

आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, राणा और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के पहले स्तर के अपराध को स्वीकार कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के मैच में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया.

Last Updated : Apr 7, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details