दिल्ली

delhi

IPL 2022, CSK vs RCB: इधर चेन्नई मैच हारी, उधर लड़की अपना दिल हार बैठी

By

Published : May 5, 2022, 5:07 PM IST

Updated : May 5, 2022, 5:22 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मैच में चेन्नई और बैंगलोर के बीच मैच के दौरान एक ऐला लम्हा सामने आया, जब सभी का ध्यान मैच से हटकर उन जोड़ों पर जा टिकीं. दरअसल, मैच के दरमियान एक लड़की ने अपने ब्वायफ्रेंड को प्रपोज किया. कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

IPL 2022  CSK vs RCB  girl propoe to boyfriend  girl propoe to boyfriend during rcb vs csk match  ipl today Match  Sports News  Cricket News  # Girl proposes his boyfriend during match  csk vs rcb match  Girl proposel video viral  Sports and Recreation
IPL 2022 CSK vs RCB

पुणे:महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. वहीं, दूसरी तरफ स्टेडियम में मौजूद फोटोग्राफरों ने एक रोमांचक पल को कैमरे में कैद किया, जिसमें एक लड़की क्रिकेट प्रशंसक को प्रपोज करती हुई नजर आई. ऐसे मौकों पर कभी न चूकने वाले कैमरामैन ने इस पल को बहुत अच्छे से कवर किया. इसके बाद कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

सीएसके की पारी के 11वें ओवर के दौरान एक लड़की आरसीबी की जर्सी पहने हुए एक व्यक्ति को प्रपोज करती नजर आई. कैमरे ने लड़की को घुटनों के बल बैठकर अंगूठी देते हुए कैद किया. वहीं, स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी इस दृश्य को देखकर अचंभित रह गए और उन्होंने दोनों का इस पल को रोमांचक बनाने के लिए तालियों के साथ स्वागत किया. कपल ने एक दूसरे को गले लगाते हुए एक-साथ जीने और मरने की कसमें खाईं. जैसे ही यह पल कैमरे में कैद हुआ, तो उनकी तस्वीरें और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने दृश्य को सोशल मीडिया पर नया ट्विस्ट दिया और कहा कि, युवती ने आरसीबी के एक प्रशंसक को अपने जीवन साथी के रूप में चुनने का सही फैसला किया. जाफर ने आगे लिखा, एक आरसीबी प्रशंसक को प्रपोज करने वाली स्मार्ट लड़की. अगर वह आरसीबी के प्रति वफादार रह सकता है, तो वह निश्चित रूप से अपने साथी के प्रति भी वफादार रह सकता है. दोनों को शुभकामनाएं.

इस बीच, आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने तीन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट झटके. गेंदबाजों की बदौलत टीम ने बुधवार को एमसीए स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया. महिपाल लोमरोर (42) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 26) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट गंवाकर 173 का स्कोर खड़ा किया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ बैंगलोर अब आईपीएल की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि चेन्नई नौवें स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...

Last Updated : May 5, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details