मुंबई:आईपीएल 2022 में गुरुवार को हुए मैच में दिल्ली को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने न केवल लगातार तीसरी जीत दर्ज की. बल्कि प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर भी कब्जा कर लिया है. लखनऊ को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में पांच विकेट से हार मिली थी, उसके बाद केएल राहुल की टीम ने शानदार वापसी की. लखनऊ के अब चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद छह अंक हो गए हैं. जबकि टीम का नेट रन रेट +0.256 है.
बता दें, अंकतालिका में इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टॉप पर मौजूद है. केकेआर ने चार मैच खेलकर तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उसे केवल आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर के कुल छह अंक हैं और नेट रन रेट +1.103 के साथ टॉप पर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. दोनों मुकाबलों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. नेट रन रेट -1.825 होने की वजह से प्वाइंट टेबल में हैदराबाद की टीम सबसे आखिरी स्थान पर है. हालांकि, अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है. दोनों ही टीमों ने अब तक खेले गए तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं. प्वाइंट टेबल में चेन्नई 8वें और मुंबई की टीम 9वें नंबर पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022, 16th Match: आज मयंक की टीम से भिड़ेगी हार्दिक की सेना
गौरतलब है, गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. पृथ्वी शॉ की 34 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की तूफानी पारी की मदद से दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन बनाया, जिसके जवाब में डी कॉक की 52 गेंदों में बनाए गए 80 रनों की तूफानी पारी के दम पर लखनऊ ने मुकाबला जीत लिया.