दिल्ली

delhi

मुझे कोहली भाई ने ओपनिंग करने के लिए टी-20 विश्व कप टीम में लिया है: ईशान किशन

By

Published : Oct 9, 2021, 3:44 PM IST

ईशान ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 84 रन बनाए और टीम को 235 रनों के मजबूत स्कोर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

i am ready to open whenever asked for says ishan kishan
i am ready to open whenever asked for says ishan kishan

अबु धाबी: मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा है कि जब भी उनसे कहा जाएगा वह पारी की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं. ईशान ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिली प्रेरणा से उन्हें शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने में आसानी हो रही है.

ईशान ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 84 रन बनाए और टीम को 235 रनों के मजबूत स्कोर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

ये भी पढ़ें-नीदरलैंड और जर्मनी की विश्व कप क्वालीफाईंग में संघर्षपूर्ण जीत

हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत भी मुंबई को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सकी और नेट रन रेट के आधार पर मुंबई का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया.

ओपनिंग की भूमिका पर ईशान ने कहा, "मैं एक समय पर एक ही प्वाइंट पर ध्यान दे रहा था. मुझे ओपन करना पसंद है और यही कोहली भाई ने कहा था. उन्होंने कहा था कि आपको ओपनर के तौर पर चुना गया है और तुम्हें इसके लिए तैयार रहना है."

उन्होंने कहा, "रन बनाना मेरे और टीम के लिए अच्छा है. मैं विश्व कप से पहले अच्छा टच देना चाहता था. मैं सकारात्मक था और हमारा लक्ष्य 250-260 रन बनाने का था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details