दिल्ली

delhi

RCB Vs MI : बैंगलोर के खिलाफ किस्मत के घोड़े पर सवार थीं मुंबई की मैथ्यूज, एक ओवर में मिले 4 'जीवनदान'

By

Published : Mar 21, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 8:57 PM IST

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर फिर पहला स्थान पा लिया है. लेकिन मैच का पूरा मजा मुंबई इंडियंस को मिले दूसरे ओवर में रहा. मैच में मुंबई की हेली मैथ्यूज को 4 बार 'वरदान' मिला और भी सिर्फ एक ओवर में.

hayley matthews
हेली मैथ्यूज

मुंबईःमुंबईः महिला प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मैच आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. मुंबई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL का पहला टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. इससे पहले अपने 7 मैचों में हरमनप्रीत ने सभी टॉस हारे हैं. वहीं आरसीबी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. बैंगलोर ने मुंबई को 126 रन का टारगेट दिया, जिसे आरसीबी ने 16.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत के चौके के साथ हासिल किया. मैच में अमीलिया कर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाते हुए पहले 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद बल्ले से 27 गेंद पर नाबाद रहते हुए 32 रन बटोरे. पारी में अमीलिया ने शानदार 4 बाउंड्री भी लगाई. लेकिन इसके बावजूद भी पूरे मैच में सिर्फ हेली मैथ्यूज की चर्चा रही.

दरअसल मुंबई इंडियंस की ओपनर बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को आज के मैच में एक या दो बार नहीं बल्कि 4 बार 'वरदान' मिला. यानी कि वह 4 बार आउट होने से बचीं. खास बात ये है कि ये सब मैच के शुरुआती दूसरे ओवर के अंदर हुआ. पहली बार तब हुआ जब सोफी डिवाइन की ओवर की दूसरी गेंद पर हेली मैथ्यूज ने स्टेट के लिए शॉट खेला लेकिन बॉल बल्ले से लगकर सीधी खड़ी हो गई और प्वॉइंट के ऊपर से गेंद थोड़ी दूर जा गिरी. हालांकि स्मृति के साथ ही एक और खिलाड़ी ने कैच लपकने की कोशिश की लेकिन दोनों ही खिलाड़ी गेंद से दूर थे. उस दौरान हेली मात्र 1 रन पर थी. बॉल रिव्यू में देखा गया तो बॉल नो बॉल थी, जिसके लिए फ्री हिट दी गई. डिवाइन ने गेंद डाली लेकिन अंपायर ने उसे वाइड करार दिया. अगली गेंद पर मैथ्यूज ने शानदार शॉट खेलते हुए 6 रन बटोरे. लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ.

इसके बाद अगली गेंद पर मैथ्यूज ने आगे बढ़ कर मिड ऑन पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे लगकर स्लीप पर खड़े खिलाड़ी के ऊपर से निकल गई. इस तरह मैथ्यूज दूसरी बार आउट होने से बचीं. इसके बाद मैथ्यूज ने अगली गेंद एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद खिलाड़ी से 2 कदम आगे ही गिरी. इस तरह मैथ्यूज तीसरी बार बची. इसके बाद अगली गेंद डिवाइन की आउट स्विंग हुई. गेंद बल्ले से लगी और सीधे कीपर के ग्लव्स में जाकर फंस गई. खिलाड़ियों के बिना अपील के ही अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. डिवाइन समेत सभी खिलाड़ी खुशी मनाने लगे. इस दौरान मैथ्यूज 7 गेंद पर 13 रन बना चुकी थीं. हालांकि बॉलिंग रिव्यू देखा गया तो फिर बॉल नो बॉल रही. इस तरह मैथ्यूज चौथी बार आउट होने से बची. नो बॉल के कारण फ्री हिट मिली. मैथ्यूज ने शॉट खेला लेकिन गेंद फिर खड़ी हो गई और गली में खड़े खिलाड़ी ने लपक ली. इस तरह डिवाइन के ओवर में 17 रन आए. हालांकि इसके बाद हेली मैथ्यूज 7वें ओवर की पहली गेंद पर स्मृति को कैच देकर पवेलियन लौट गई. हेली मैथ्यूज ने 17 गेंद पर 24 रन बनाए. इस दौरान डिवाइन मैथ्यूज के बीच रोलर कोस्टर ओवर की काफी चर्चा रही.

ये भी पढ़ेंःRCB Vs MI : मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल पर एमआई फिर बनी नंबर-1

Last Updated :Mar 21, 2023, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details