दिल्ली

delhi

MS Dhoni के आईपीएल से संन्यास लेने को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, आप भी जानिए

By

Published : May 14, 2023, 5:16 PM IST

Updated : May 14, 2023, 6:18 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर और एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह ने धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है.. इस खबर के जरिए आप भी जानिए..

ms dhoni and harbhajan singh
एमएस धोनी और हरभजन सिंह

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी से आग्रह किया है कि वह दिल न तोड़ें और अपने प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं. उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी को आईपीएल में खेलना जारी रखना चाहिए क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. रविवार को आईपीएल 2023 के मैच में एक बार फिर धोनी पर ध्यान होगा और सीएसके के कप्तान केकेआर की टीम के खिलाफ दो अहम अंक बटोरने के लिए बेताब होंगे.

बता दें कि धोनी ने सीजन में अब तक 204.25 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 12 मैचों में 96 रन बनाए हैं. हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, 'एमएस धोनी ने समय रोक दिया है. वह अभी भी वही पुराने धोनी दिखते हैं. वह उन बड़े शॉट्स को हिट कर रहे हैं, उन सिंगल्स को ले रहे हैं. हालांकि वह अपनी पूरी गति से नहीं दौड़ रहे हैं, वह आसानी से उन छक्कों को मार रहे हैं और फिर भी बल्ले से खतरनाक दिखता है. एमएसडी हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएं. आपको खेलना जारी रखना चाहिए.

इस बीच, भारत की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने सीएसके के कप्तान की शोर को दूर रखने और टीम को वह करने में मदद करने के लिए सराहना की है, जिस निरंतरता के लिए वह जानी जाती है. मिताली ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम छोर पर पहुंचता है तो बहुत सारे शोर होते हैं. एमएस धोनी ने इस शोर को शानदार ढंग से बंद कर दिया और इस सीजन में धीरे-धीरे अपनी टीम का मार्गदर्शन किया. उन्होंने सीएसके को अब तक शीर्ष दो स्थानों की तलाश में रहने में मदद की है. ऐसा नहीं है. सिर्फ उनकी कप्तानी, बल्कि उनके द्वारा बनाई गई ऑन-फील्ड रणनीतियों ने सीएसके को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है.

मिताली ने कहा, 'टूर्नामेंट में उन्होंने कई स्मार्ट चालें चलीं हैं. अजिंक्य रहाणे इस बात का एक आदर्श उदाहरण हैं कि कैसे एक खिलाड़ी एक अच्छे कप्तान के तहत खुद को पुनर्जीवित करता है'. आपको बता दें कि घर में केकेआर के खिलाफ जीत एमएस धोनी की टीम को 12वीं बार आईपीएल के अंतिम-चार में पहुंचा देगी.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - CSK vs KKR : चेन्नई का मुकाबला आज कोलकाता से, जानिए क्या है दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित

Last Updated : May 14, 2023, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details