दिल्ली

delhi

IPL 2023 : सीएसके को झटका, चोट से जूझ रहे इस ऑलराउंडर का शुरुआती मैचों में बॉलिंग करना मुश्किल !

By

Published : Mar 28, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 4:31 PM IST

सीएसके के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का घुटने की चोट के कारण आईपीएल के पहले चरण में गेंदबाजी करना संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल वह भारत पहुंच चुके हैं और अपने टीम साथियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Chennai Super Kings Ben Stokes
चेन्नई सुपर किंग्स बेन स्टोक्स

नई दिल्लीःइंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लेकिन आईपीएल से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स घुटने की चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआत में उनका गेंदबाजी करना संदिग्ध लग रहा है. सीएसके ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में साइन किया है. बेन स्टोक्स आईपीएल के लिए भारत पहुंच चुके हैं और अपने टीम साथियों के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं. हालांकि, सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को उम्मीद है कि स्टोक्स टूर्नामेंट में जल्द गेंदबाजी करते नजर आएंगे. फिलहाल वह अपने बल्ले से कमाल करते दिखेंगे.

बेन स्टोक्स पिछले कई सालों से अपने लेफ्ट घुटने में बार-बार होने वाली चोटों से जूझ रहे हैं. पिछले महीने इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे पर वह दो टेस्ट मैच में केवल 9 ओवर ही फेंक सके. जबकि सीरीज के आखिरी दिन वेलिंगटन में उन्होंने दर्द के साथ बल्लेबाजी की. हालांकि, स्टोक्स का कहना है कि उनके पास इस चोट से निदान पाने का स्पष्ट इलाज है. लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है. लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, स्टोक्स ने इंजेक्शन लिया है, जो सूजन को कम करता है.

हालांकि, बेन स्टोक्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह आईपीएल के खत्म होने से पहले ही टूर्नामेंट को अलविदा कह देंगे. दरअसल इंग्लिश होम सीजन 1 जून को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के साथ शुरू होगा. इसके बाद 16 जून से एशेज सीरीज शुरू होगी. बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इसलिए उन्होंने टेस्ट के लिए खुद को पर्याप्त समय देने की बात कही है. बता दें कि आईपीएल 31 मार्च से शुरू होकर 28 मई को खत्म होगा.

ये भी पढ़ेंःIPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले CSK के लिए बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया साथ छोड़ने का संकेत

Last Updated : Mar 28, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details