दिल्ली

delhi

CSK vs RR : होम ग्राउंड का लाभ लेने की कोशिश में चेन्नई, चहल व अश्विन बिगाड़ सकते हैं खेल

By

Published : Apr 12, 2023, 10:42 AM IST

आईपीएल में आज खेले जाने वाले मैच में होम ग्राउंड होने से चेन्नई सुपर किंग्स को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल जरूर रही है, लेकिन गेंदबाजी व बल्लेबाजी में राजस्थान रॉयल्स ने पिछले कई मैचों में चेन्नई से बेहतर प्रदर्शन किया है. आज के मैच में इन आंकड़ों पर नजर रहेगी...

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals IPL 2023 Match Chepauk Stadium
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई : चेपॉक स्टेडियम में आज होने वाले आईपीएल मैच में होम ग्राउंड होने से चेन्नई सुपर किंग्स को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर दिख रही होगी, लेकिन आईपीएल में खेले गए पिछले कुछ मुकाबलों में जिस तरह से घरेलू मैदान पर टीमें संघर्ष करने के बाद हार गयी हैं, उससे चेन्नई सुपर किंग्स को बचना होगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी बेहतरीन बैटिंग लाइन अप के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने के साथ साथ जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

पंजाब किंग्स के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में हारने के पहले राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से करारी शिकस्त दी थी. फिर दिल्ली कैपिटल्स को भी 57 रनों से हराकर जीत की पटरी पर अपनी गाड़ी लाने की कोशिश की है. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने इस सीज़न के सभी तीन मैचों में 190 से अधिक का स्कोर करके अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया है. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने दो डबल-विकेट मेडन ओवर करके अपनी धारधार गेंदबाजी दिखायी है, लेकिन अगर चेन्नई की स्थितियां राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहीं तो उनका सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड युजवेंद्र चहल साबित होगा. अपने स्पिन में राजस्थान रॉयल्स बीस साबित हो सकती है. चहल और होमबॉय आर अश्विन इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. होमबॉय आर अश्विन आईपीएल इतिहास में एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के आंकड़े

आपको बता दें कि आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच अलग अलग जगहों पर खेले गए हैं, जिनमें से 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है, जबकि राजस्थान रॉयल्स केवल 12 मैच ही जीत पायी है. लेकिन अगर दोनों टीमों का पिछले पांच मैचों का रिकॉर्ड देखा जाएगा तो आखिरी 5 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 4 मैचों में शानदार जीत हासिल करके चेन्नई सुपर किंग्स के पसीने छुड़ा दिए हैं.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी 5 मैच

दूसरी ओर चेन्नई की तीसरी जीत के लिए एमएस धोनी अपनी तैयारी कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स घरेलू मैदान पर आंकड़ों को देखकर खुश है. धोनी की टीम ने आईपीएल में अपने होम ग्राउंड में खेले गए 57 मैचों में से 41 में जीत हासिल की है. जीत का ये प्रतिशत लगभग 72 फीसदी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी जीत से एक बार फिर से टीम ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाने की कोशिश की है. चेन्नई की चिंता उनकी तेज गेंदबाजी है, जो रवींद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर के बेहतर प्रदर्शन को सपोर्ट नहीं कर पा रही है. श्रीलंकाई महेश तीक्षाना के संभवत: एकादश में लौटने से गेंदबाजी में परिवर्तन दिख सकता है, लेकिन टीम को रवींद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर से अच्छी स्पिन गेंदबाजी की आस होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रहाणे

दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग इंजरी उनको कुछ मैचों में बाहर रखेगी. बेन स्टोक्स पैर के अंगूठे की चोट के कारण मुंबई के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. आज के मैच में भी उनके न खेलने के आसार हैं. ऐसे ही संकेत जडेजा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे दिए थे. मुंबई के खिलाफ 27 गेंद में 61 रन बनाने के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम एक और मौका देना चाहेगी.

ऐसे बोल रहे हैं आंकड़े
ट्रेंट बोल्ट बनाम गायकवाड़ और बटलर बनाम सीएसके के स्पिनर्स की जंग मैच का आकर्षण हो सकती है. आईपीएल 2023 में पॉवर प्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दोनों शीर्ष टीमें आज पावरप्ले में कैसी बल्लेबाजी करती हैं, ये देखने वाली बात होगी. इस मामले में रॉयल्स की रन-रेट 11.66 है और पहले छह ओवरों में प्रति विकेट औसतन 52.5 रन बनाए हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का रन रेट 11.00 और प्रति विकेट औसतन 66 रन बना रखे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज जडेजा को टिप्स देते धोनी

आज के मैच में कॉनवे-गायकवाड़ की साझेदारी क्या करेगी, उसी पर टीम की हार-जीत निर्भर करेगी. वहीं बोल्ट नई गेंद से शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज आईपीएल की 19 पारियों में 11 बार तेज गेंदबाजों के शिकार हुए हैं. वहीं बटलर भी टी20 मैचों में सैंटनर की 24 गेंदों में केवल 26 रन बनाए हैं और महेश तीक्षाना की 25 गेंदों में केवल 19 रन बना सके हैं. इतना ही नहीं मोइन ने उन्हें 7 पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि 39 गेंदों में केवल 46 रन बनाने दिए हैं.

रात में मौसम के ठंडा होने की संभावना होती है, लेकिन दिन के समय की गर्मी पिच को शुष्क ड्राई कर देगी, जिससे स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है.

इसे भी देखें..CSK vs RR : अनुभवी धोनी को टक्कर देंगे संजू सैमसन, पिछले 5 मैचों में राजस्थान का पलड़ा भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details