दिल्ली

delhi

जाफर और लैंगवेल्ट फिर से पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच नियुक्त

By

Published : Nov 16, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 11:04 PM IST

Charl Langeveldt and Wasim Jaffer re appointed as batting & bowling coach of Punjab Kings

चार्ल्स लैंगवेल्ट और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को पंजाब किंग्स ने फिर से अपना गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. इसके अलाव ब्रैड हैडिन को सहायक कोच नियुक्त किया है.

मोहालीःइंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को एक साल के अंतराल के बाद आगामी सत्र के लिए फिर से बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. जाफर 2019 से 2021 तक पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने 2022 की नीलामी से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब किंग्स ने पिछले साल पावर हिटिंग कोच मार्क वुड की सेवाएं ली थी.

जाफर की फिर से पंजाब की टीम में वापसी हुई है. पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाफर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'जिसका था बेसब्री से इंतजार. हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर.' जाफर के अलावा चार्ल्स लैंगवेल्ट (Charl Langeveldt ) को पंजाब किंग्स ने फिर से अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. वहीं ब्रैड हैडिन (BRAD HADDIN) को सहायक कोच लगाया है. पंजाब किंग्स ने इस बार अपना कप्तान भी बदला है.

इसे भी पढ़ें- अगले साल ऑस्ट्रेलिया टीम आएगी भार, दिल्ली को मिल सकती है टेस्ट की मेजबानी

मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं. शिखर धवन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे उन्हें 8-25 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच में 460 रन बनाए थे. वहीं मयंक अग्रवाल ने 196 रन बनाए थे. शिखर पंजाब किंग्स के 14वें कप्तान होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 16, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details