दिल्ली

delhi

IPL 2021 में शामिल वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे

By

Published : May 10, 2021, 1:38 PM IST

सीडब्ल्यूआई ने टिवटर पर कहा, "आईपीएल में शामिल वेस्टइंडीज खिलाड़ी और टीवी प्रोडक्शन का हिस्सा रहे दल सुरक्षित कैरेबियाई पहुंच गए हैं. हम इतनी जल्दी कैरिबियन में अपनी सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के आभारी हैं."

IPL 2021
IPL 2021

किंग्सटन: क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, अधिकारी, कोच और कमेंटेटर स्वदेश पहुंच गए हैं.

सीडब्ल्यूआई ने टिवटर पर कहा, "आईपीएल में शामिल वेस्टइंडीज खिलाड़ी और टीवी प्रोडक्शन का हिस्सा रहे दल सुरक्षित कैरेबियाई पहुंच गए हैं. हम इतनी जल्दी कैरिबियन में अपनी सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के आभारी हैं."

आईपीएल में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, और फेबियन एलेन शामिल हैं.

टीम के सभी घरेलू खिलाड़ी सुरक्षित घर पहुंचे: पंजाब किंग्स

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद आईपीएल 2021 को पिछले सप्ताह स्थगित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details