दिल्ली

delhi

IPL 2022, DC vs PBKS: दिल्ली ने टॉस जीता, पहले पंजाब को थमाया बल्ला

By

Published : Apr 20, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 7:09 PM IST

आईपीएल 2022 का 32वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीम मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से भिड़ रही हैं. दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

Delhi Capitals  Punjab Kings  दिल्ली कैपिटल्स  पंजाब किंग्स  इंडियन प्रीमियर लीग  आईपीएल 2022  Sports News  खेल समाचार  आईपीएल टॉस न्य़ूज  ipl latest news  ipl toss news
Delhi Capitals vs Punjab Kings, 32nd Match

मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. बता दें कि पहले यह मैच पुणे में खेला जाना जाना था, लेकिन दिल्ली के खेमे में पांच सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे मुंबई शिफ्ट कर दिय गया है. डीसी मौजूदा सीजन में अपना छठा और पंजाब सातवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी है.

बताते चलें, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली ने मुंबई इंडिंयंस के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. लेकिन उसके बाद टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. दिल्ली ने मुंबई के अलावा कोलकाता को मात दी है और वो चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेवल में आठवें स्थान पर है. दिल्ली को पांच मैचों में से तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है.

दिल्ली को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 16 रन से शिकस्त मिली थी. ऐसे में अब पंत की पलटन जीत की राह पर लौटने की फिराक में होगी. डीसी को डेवड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाए थे. वहीं, लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शॉ पिछले मैच में नहीं चल सके थे.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

वहीं, पंजाब ने छह में से तीन मैच जीते और तीन हारे हैं और वो 6 अंकों के सात तालिका में सातवें नंबर पर है. दिल्ली की तरह पंजाब ने भी जीत के साथ सफर शुरू किया था. लेकिन टीम ने अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है. पीबीकेएस ने एक मैच जीता है तो अगले मैच में हार का सामना किया है. पंजाब को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद.

Last Updated : Apr 20, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details