दिल्ली

delhi

कोहली ने एंडरसन से कहा था, अधिक उम्र आपको ऐसा बनाती है

By

Published : Aug 20, 2021, 7:32 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच न सिर्फ भारत की जीत के कारण यादगार रहा, बल्कि मैदान पर दोनों टीमों के बीच नोंक-झोंक ने भी इस ओर सभी का ध्यान खींचा.

Run UP Controvery  heated exchange between kohli anderon  भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच  भारतीय कप्तान विराट कोहली  तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  India vs England test match  Indian captain Virat Kohli  fast bowler James Anderson
कोहली और एंडरसन

लंदन:भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच न सिर्फ भारत की जीत के कारण यादगार रहा. बल्कि मैदान पर दोनों टीमों के बीच नोंक-झोंक ने भी इस ओर सभी का ध्यान खींचा.

बता दें, बार्मी आर्मी इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों का क्लब है, जो दुनिया भर में टीम का समर्थन करता है. इन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच बहस होती दिख रही है.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एलिस IPL से जुड़ेंगे

यह मामला चौथे दिन के खेल के दौरान का है, जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. वीडियो के अनुसार, एंडरसन के बार-बार कुछ बोलने पर कोहली गुस्सा हो रहे थे. वीडियो में कोहली एंडरसन से यह कहते दिख रहे हैं, वो क्या है. फिर से मुझ पर कसम खा रहे हो, जसप्रीत बुमराह की तरह.

यह भी पढ़ें:विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप, शैली सिंह लंबी कूद के फाइनल में

एंडरसन ने जवाब देते हुए कहा, "तुम मुझ पर कसम खा सकते हो. कोई और नहीं कर सकता." कोहली ने फिर कहा, "तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो. तुम मुझे दौड़ने पर बोल रहे हो. यह तुम्हारा बैकयार्ड नहीं." इस पर एंडरसन ने कहा, "मेरे ख्याल से गेंदबाज भी क्रीज पर दौड़ सकते हैं."

कोहली ने कहा, "अधिक उम्र आपको ऐसा बनाती है." भारत और इंग्लैंड के बीच रिश्ते उस वक्त तल्ख हुए, जब तीसरे दिन बुमराह ने एंडरसन को लगातार शॉर्ट डिलेवरी फेंकी. भारतीय फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के अनुसार, एंडरसन ने दिन के खेल के अंत में बुमराह की माफी को स्वीकार नहीं किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details