दिल्ली

delhi

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए सामने आई न्यूजीलैंड की टीम

By

Published : Feb 14, 2021, 9:20 AM IST

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20I मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों के बीच अभी तक कुल 9 टी20I मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सात और न्यूजीलैंड ने केवल एक ही मैच जीता है. वहीं एक मुकाबला टाई रहा.

New Zealand vs Australia
New Zealand vs Australia

हैदराबाद: सोमवार, 22 फरवरी से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20I की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए आज मेजबान टीम ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान किया है.

इस 13 सदस्यीय टीम में स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को भी जगह मिली है, लेकिन उनको टीम का नियमित सदस्य बनने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, तब तक फिन एलन को उनके स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20I मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों के बीच अभी तक कुल 9 टी20I मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सात और न्यूजीलैंड ने केवल एक ही मैच जीता है. वहीं एक मुकाबला टाई रहा.

IND vs ENG: चेन्नई में रोहित शर्मा के बल्ले से हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, एक या दो नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन , डेवॉन कॉनवे, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी, मार्टिन गुप्टिल , फिन एलन (गुप्टिल के स्टैंड-बाय)

ABOUT THE AUTHOR

...view details