दिल्ली

delhi

INDW vs ENGW 2nd ODI: मंधाना वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

By

Published : Sep 21, 2022, 10:53 PM IST

INDW vs ENGW  INDW vs ENGW 2nd ODI  Smriti Mandhana  Smriti Mandhana news  Smriti Mandhana 3000 runs  भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम  भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम  स्मृति मंधाना  स्मृति मंधाना 3000 रन  स्मृति मंधाना खबर
Smriti Mandhana ()

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 333 रन बनाए और इंग्लैंड को 334 रन का लक्ष्य दिया.

कैंटरबरी: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 333 रन बनाए और इंग्लैंड को 334 रन का लक्ष्य दिया. पिछले मैच में 91 रन की शानदार पारी खेलनी वालीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस बार 40 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने 51 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. मंधाना ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वालीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. उन्होंने 76 वनडे पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए. मंधाना ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिताली ने 88 पारियों में वनडे में अपने 3000 रन के आंकड़े को छूआ था. बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने 2013 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. उनका इस प्रारूप में पांच शतक और 24 अर्धशतक हैं, और मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बाद प्रारूप में 3000 रन तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें:'द ओवल' 2023 और 'लॉर्ड्स' 2025 में डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेंगे: आईसीसी

कुल 22 महिला खिलाड़ियों ने 3000 से अधिक वनडे रन बनाया है, लेकिन मंधाना की तुलना में केवल दो ही तेजी से इस मुकाम को हासिल कर पाई हैं, जिसमें बेलिंडा क्लार्क (62 पारियां) और मेग लैनिंग (64 पारियां) शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details