दिल्ली

delhi

रविंद्र जडेजा ने जड़े 2 अर्धशतक, भारत-काउंटी एकादश अभ्यास मैच ड्रॉ

By

Published : Jul 23, 2021, 10:42 AM IST

भारत ने पहली पारी में 91 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से काउंटी एकादश के सामने जीत के लिए 284 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा.

Indian vs county XI: match draw
Indian vs county XI: match draw

चेस्टर ली स्ट्रीट:मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत और काउंटी एकादश के बीच गुरुवार को यहां ड्रा छूटे तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में पिच पर कुछ उपयोगी समय बिताया.

भारत ने पहली पारी में 91 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से काउंटी एकादश के सामने जीत के लिए 284 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. जब दोनों टीमों ने मैच ड्रॉ करने पर सहमति जताई तब काउंटी एकादश ने 15.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए थे.

चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में केवल 21 रन बना पाए थे और इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें दूसरी पारी में अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिये भेजा. शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण बाहर होने से अग्रवाल का पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना तय है.

अग्रवाल ने 81 गेंदों पर 47 और पुजारा ने 58 गेंदों पर 38 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. विहारी ने भी 105 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाकर मध्यक्रम में जगह मिलने की उम्मीद कायम रखी.

ये भी पढें- Tokyo Olympic 2020 Day 1: अच्छी शुरुआत के बावजूद दीपिका कुमारी ने हासिल किया 9वां स्थान

जडेजा ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया. उन्होंने रिटायर्ड आउट होने से पहले 51 रन बनाए और दिखाया कि सातवें नंबर पर वो बल्ले से उपयोगी योगदान देने के लिए तैयार हैं. जडेजा और विहारी ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े.

अग्रवाल के आउट होने से पुजारा के साथ उनकी साझेदारी समाप्त हुई. ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर भारतीय टीम के उनके साथी वाशिंगटन सुंदर ने उनका कैच लिया. सुंदर और आवेश खान दोनों काउंटी एकादश की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें चोटिल होने के कारण अब स्वदेश लौटना होगा.

अग्रवाल की तरह पुजारा के पास भी पहले टेस्ट से पूर्व बड़ा स्कोर करके आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका था लेकिन वह भी कार्सन की गेंद पर लेग स्लिप में कैच दे बैठे.

भारत इस मैच में कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के बिना उतरा था. इन दोनों के टीम के बीच ही आपस में होने वाले अभ्यास मैच में खेलने की संभावना है. इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा और पहली पारी में शतक बनाने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

गेंदबाजी में उमेश यादव ने प्रभावित किया जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेअसर रहे जसप्रीत बुमराह ने केवल एक विकेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details