दिल्ली

delhi

VVS Laxman Birthday: आज 47वां जन्मदिन मना रहे 'कलाई के जादूगर'

By

Published : Nov 1, 2021, 12:46 PM IST

वीवीएस लक्ष्मण का आज यानी 1 नवंबर को 47वां जन्मदिन है. जब भी 'कलाई के जादूगर' 'वेरी वेरी स्पेशल' वीवीएस लक्ष्मण की बात की जाती है, तो उनकी साल 2001 में 281 रनों की कोलकाता वाली पारी सुर्खियों में आ जाती है, जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 16 टेस्ट मैचों के विजय रथ को रोका था.

VVS Laxman  Birthday wishes  indian cricketer Birthday  BCCI  Sports News  VVS Laxman Birthday  वीवीएस लक्ष्मण  भारतीय क्रिकेटर का बर्थडे  VVS Laxman on his 47th birthday
VVS Laxman on his 47th birthday

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को शुभकामनाएं दीं. क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण सोमवार को 47 साल के हो गए.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 134 टेस्ट, 86 वनडे 11 हजार 119 अंतरराष्ट्रीय रन @VVSLaxman281 - खेल की शोभा बढ़ाने वाले सर्वश्रेष्ठ में से एक - जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने लक्ष्मण के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और उन्हें उनके खास दिन की शुभकामनाएं दीं. जाफर ने ट्वीट किया, दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं @VVSLaxman281 आपको ढेर सारी खुशियां और सफलता की शुभकामनाएं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने भी लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई दी.

एसआरएच ने ट्वीट किया, यहां @ VVSLaxman281 को एक बहुत ही विशेष जन्मदिन की बधाई दी जा रही हैं. क्योंकि वह आज 47 वर्ष के हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:जानिए भारत को शिकस्त देकर क्या बोले कप्तान केन विलियमसन

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक मैच के दौरान लक्ष्मण को जन्मदिन की शुभकामना के साथ गले लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, आपके इस खास दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं! आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं @VVSLaxman281 भाई.

बता दें, वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे खेले हैं. इक्का-दुक्का बल्लेबाज ने टेस्ट में 8 हजार 781 रन बनाए, जबकि उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में 2,338 रन बनाए.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details