दिल्ली

delhi

भारत और साउथ अफ्रीका में से कौन है किस पर भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़ों की चौंका देने वाली कहानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:06 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें रविवार को पहले वनडे मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के मुताबिक बताने वाले हैं कि किसी टीम का पलड़ा किस पर वनडे में अब तक भारी रहा है.

India vs South Africa
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

नई दिल्ली: जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 17 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल और साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्क्रम के हाथों में होगी. तो आइए इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में जानते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को केवल 38 मैचों जीत मिली है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों में बाजी मारी है. इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. इन आंकड़ों पर जाएं तो भारत से कईं ज्यादा आगे साउथ अफ्रीका है. अब राहुल की युवा टीम के पास इन आंकड़ों के बदलने का सुनेहरा मौका होगा.

एडन मार्करम

इन दोनों टीमों के बीच हुई वनडे सीरीज की बात करें तो दोनों ने अब तक कुल 13 वनडे सीरीज खेली हैं. इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही 6-6 सीरीज में जीत नसीब हुई है. इन दोनों ही टीमें के बीच 1 वनडे सीरीज ड्रॉ भी रही है. साउथ अफ्रीका ने पिछली पांच सीरीज में तीन अपने नाम की हैं. यहां भी साउथ अफ्रीका के पलड़ा भारत पर भारी है.

कौन-कौन से खिलाड़ी सबित होंगे खतरनाक
इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़ों को देखें तो साउथ अफ्रीका भारत पर भारी है. लेकिन केएल राहुल की युवा टीम किसी भी टीम को धूल चटाने की मद्दा रखती है. इस टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के रूप में तूफानी अनुभवी बल्लेबाज हैं. तो वहीं रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और साई सुंदर्शन के रूप में बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं, जो कई अमह मौकों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

केएल राहुल

इस टीम की गेंदबाजी में गहराई है. टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में अनुभवी स्पिन जोड़ी है. तो वहीं मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह के रूप में ऐसे युवा गेंदबाज मौजूद हैं, जो अपनी धारधार और यॉर्कर गेंदों से किसी भी बल्लेबाज के ऊपर अंकुश लगा सकते हैं.

भारती टीम का वनडे दल: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

ये खबर भी पढ़ें :साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए कौन से 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
Last Updated : Dec 16, 2023, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details