दिल्ली

delhi

आयरलैंड दौरे पर इन खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका, अबकी चूके तो मुश्किल होगी टीम में जगह

By

Published : Aug 14, 2023, 12:04 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज हारने के बाद युवा खिलाड़ियों के दम पर आयरलैंड को हराकर सीरीज जीतने का प्लान बना रही है. बुमराह की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका भुनाने का अवसर है....

india vs ireland big chance on the tour of Ireland
आयरलैंड के दौरे पर जाने वाले बुमराह-संजू-गायकवाड़-शिवम

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट व वनडे मैचों की सीरीज जीतने के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से हार गयी. वैसे इस हार के कारण चाहे जो भी रहे हों, लेकिन जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने के कारण टीम के कप्तान निशाने पर रहे हैं. हर किसी ने गेंदबाजों के रोल के साथ-साथ मध्यक्रम की बल्लेबाजी में एकरूपता व स्थिरता न देने के कारण हार्दिक पांड्या की आलोचना कर रहा था, हालांकि हार्दिक ने हार को लेकर अधिक निराशा नहीं दिखायी, लेकिन हार के बाद दिए बयानों से सोशल मीडिया में ट्रोल जरूर होते देखे गए.

रोहित की गैरहाजिरी में कप्तानी का भार संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने 2 वनडे मैचों और T20 सीरीज के 5 मैचों में मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर मनमाने प्रयोग किए. वहीं गेंदबाजों को भी गेंदबाजी के लिए मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया. इससे कई गेंदबाजों की गेंदबाजी भी प्रभावित हुयी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाले यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों के साथ-साथ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और एक भी मैच न खेलने वाले आवेश खान इस बार आयरलैंड के दौरे पर जा रहे हैं. इनमें से संजू सैमसन को T20 मैचों मौका मिलने की एक बार फिर से उम्मीद है. अगर वे बेहतर न कर पाए तो उनका करियर भी खत्म हो सकता है, क्योंकि भारतीय टीम में इससे अधिक मौके अब और नहीं दिए जा सकते हैं, क्योंकि उनके विकल्प के रूप में जितेश शर्मा को भी टीम में लिया गया है.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार बदलते रहे बल्लेबाजी क्रम से उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई. वह इस पूरी श्रृंखला में कई मौके मिले लेकिन वह केवल एक अर्धशतक आखिरी वनडे मैच में लगा पाए थे. उसके बाद वह कोई अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. इसलिए ऐसा लगता है कि आयरलैंड का दौरा उनके लिए काफी अहम होगा और अगर वह आयरलैंड के दौरे पर अपने बल्ले से कोई करामत नहीं दिखा पाते हैं तो अब दोबारा टीम इंडिया में उनकी एंट्री काफी कठिन होगी.

शिवम दुबे को एक और मौका

रितुराज गायकवाड़ व शिवम दुबे के पास मौका
फिलहाल टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को दौरे से आराम देते हुए सालभर बाद खेल के मैदान में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दे दी गयी है. वह इस सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर फिर से अपनी वापसी करने जा रहे हैं. गेंदबाज के साथ-साथ टीम इंडिया के कप्तान के रूप में उनकी परीक्षा होगी, वहीं रितुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाकर एशियाई खेलों के पहले 3 मैच खेलने का मौका दिया जा रहा है.

कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में वापसी करने जा रहे हैं, उनके पास भी अच्छी गेंदबाजी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का मौका होगा. इस सीरीज में शिवम दुबे को भी मौका मिला है, वह इसे भुना सकते हैं। एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए शिवम दुबे से आईपीएल जैसे प्रदर्शन की उम्मीद है.

आपको बता दें कि 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होने जा रही है. इसके बाद 20 और 23 अगस्त को दो और मुकाबले खेले जाएंगे.

भारतीय टीम इस प्रकार है...जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

इसे भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details