दिल्ली

delhi

Ind vs SA, 2nd Test: ठाकुर की शानदार गेंदबाजी, भारत को मिली 7वीं सफलता

By

Published : Jan 4, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 6:30 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय पारी 202 रन पर सिमट गई थी. वहीं, मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं.

India and South Africa  India vs South Africa Score 2nd test day 2  ind vs sa cricket match  sports news  latest sports news  sports update  latest sports update  cricket news
India and South Africa

जोहान्सबर्ग:जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया. यानसेन दो और केशव महाराज 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भारत से 11 रन पीछे है.

बता दें, लंच के बाद बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा और काइल वेरेयन्ने ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई. वेरेयन्ने को 21 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया. इसके बाद टेम्बा बवुमा भी अपना अर्धशतक पूरा कर 51 रन के निजी स्कोर पर ठाकुर का शिकार बन गए. इस तरह शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए, शमी ने रबाडा को पवेलियन भेज दिया.

दिन की शुरुआत में डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और स्कोर 88 रन तक लेकर गए. इस बीच शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को सफलता दिलाते हुए एल्गर को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. कीगन पीटरसन अर्धशतक पूरा करने के बाद अच्छा खेल रहे थे, लेकिन एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को विकेट दिलाते हुए उनको 62 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

यह भी पढ़ें:IND VS SA, दूसरा टेस्ट दूसरा दिन: शार्दल ठाकुर ने पलटा रुख, जमी हुई जोड़ी को भेजा पवेलियन

वहीं, वैन डर डुसेन (1) लंच से कुछ मिनट पहले आउट हो गए, उनको भी ठाकुर ने आउट किया. लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 102 रन का स्कोर बनाया था. टेम्बा बवुमा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे.

Last Updated :Jan 4, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details