दिल्ली

delhi

साउथ अफ्रीका को धूल चटाने की टीम इंडिया ने पूरी की तैयारी, देखिए वीडियो में बल्लेबाजों का तूफानी अंदाज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 1:31 PM IST

टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. वो साउथ अफ्रीका से सेंचुरियन में 26 दिसंबर को दो-दो हाथ करने वाली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

IND vs SA Test
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज उन्हीं के घर में खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है. भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.

इस वीडियो में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की पूरी कहानी बयां की जा रहा है. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वो 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडिमय में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले जमकर तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में आप यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर प्रेक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाज का अभ्यास खतरनाक अंदाज में करते हुए देख सकते हैं. ये सभी बल्लेबाज अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आपको रविंद्र जडेजा बड़े-बड़े हिट्स लगाते हुए नजर आएंग. तो हिटमैन रोहित भी अपने ही अंदाज में दिख रहे हैं. यशस्वी जायसवाल भी बेहतरीन कट और ड्राइव शॉट खेलते दिख रहे हैं.

भारत की टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीम बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन.

ये खबर भी पढ़ें :बीसीसीआई देगी पीसीबी को फिर बड़ा झटका, पाकिस्तान की जगह इस देश में आयोजित हो सकता है ये बड़ा टूर्नामेंट
Last Updated : Dec 25, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details