दिल्ली

delhi

केएल राहुल ने बीच मैदान पर ली साउथ अफ्रीका के प्लेयर की चुटकी, जानिए पूछा कौन सा हैरतअंगेज सवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 2:25 PM IST

केएल राहुल ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे वनडे मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसे देख सब हैरान रह गए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी से बल्लेबाजी के दौरान मजेदार सवाल पूछ डाला.

KL Rahul
केएल राहुल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के वनडे कप्तान केएल राहुल अक्सर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्हें मैदान पर काफी ज्यादा कूल देखा जाता है लेकिन राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जो उनके स्वभाव से विपरीत हैं. दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के दौरान जब केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे थे. उस समय साउथ अफ्रीका की ओर से बैटिंग करने के लिए केशव महाराज आए.

केशव महाराज के मैदान पर आते ही ग्राउंड पर एक गाना प्ले होने लगा. इस दौरान मैदान पर 'राम सिया राम' सॉन्ग बज रहा था. इस पर विकेट के पीछे से राहुल केशव की चुटकी लेते हुए नजर आए. राहुल ने केशव से कहा कि,' तुम जब भी मैदान पर आते है ये ही गाना बजता है'. इस पर केशव महाराज हंसते हुए नजर आए और उन्होंने कोई खास जवाब नहीं दिया. इस मैच में केशव ने बल्ले के साथ 14 रनों का योगदान दिया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

इस सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की 108 रनों की पारी के चलते साउथ अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 218 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 78 रनों से मैच जीत लिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वनडे सीरीज में 2-1 से अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें :भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे मैच में धूल चटाकर 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details