दिल्ली

delhi

दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित टी20 मैच में भारत को पांच विकेट से हराया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:20 AM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 180 रन बनाए तभी बारिश आ गई और को रोक दिया गया. भारत की ओर से इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

IND vs SA 2nd T20
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

गक्बेरहा :बड़े स्कोर वाले मैच में तबरेज शम्सी की किफायती गेंदबाजी (चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट) के बाद सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी.

श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मंगलवार को दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश के कारण खेल में रुकावट आयी. उस समय टीम का स्कोर 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन था. दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसने सात गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवा कर मैच जीत लिया.

बारिश के कारण मैदान गीला होने के बाद गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हो गयी थी जिसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया. हेंड्रिक्स ने 27 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाने के अलावा मैथ्यू ब्रीट्जस्के (सात गेंद में 16 रन) के साथ पहले विकेट के लिए महज 17 गेंद में 42 रन की साझेदारी की. उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम (17 गेंद में 30 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. भारत के लिए मुकेश कुमार ने तीन ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये.

भारत की पारी - 180/7
भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. भारत मात्र 6 रन पर अपने 2 विकेट गंवा चुका था. इसके बाद कप्तान सूर्या के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया. तिलक 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 29 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को 100 रनों के पारी पहुंचाया.

सूर्या ने अर्धशतक लगाकर की विराट की बराबरी
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के के साथ 56 रनों की पारी खेली. तबरेज शम्शी को बड़ा शॉट खेलते के चक्कर में सूर्या मार्को जानसेन को कैच थमा बैठे. इस अर्धशतक के साथ सूर्या ने टी20 क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 56 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया हैं. विराट ने 56 पारियों में अपने 2000 टी20 रन पूरे किए थे तो वहीं केएल राहुल ने 58 पारियों में 2000 टी20 रन पूरे किए थे.

रिंकू सिंह ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
सूर्या के अलावा भारत के लिए रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. रिंकू ने भी तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 30 गेंदों में 9 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. ये रिंकू सिंह के इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक हैं. जो टी20 फॉर्मेट में आया है. रिंकू सिंह ने 19वें ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर लॉग ऑन और बॉलर के ऊपर से शानदार 2 छक्के जड़ डाले. रिंकू ने 39 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

भारतीय टीय को पांचवा झटका जितेश शर्मा के रूप में लगा. वो 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रविंद्र जडेजा भी 14 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जडेजा के बाद अर्शदीप सिंह भी 0 के स्कोर पर आउट हो गए. अर्शदीप के आउट होते ही मैच में बारिश ने दस्तक दे दी और मैच को रोक दिया गया. बारिश के समय तक भारत ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाये थे.

ये खबर भी पढ़ें :आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हिस्सा लेंगे जम्मू कश्मीर के ये 9 खिलाड़ी, जानिए इनके नाम और रोल
Last Updated : Dec 13, 2023, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details