दिल्ली

delhi

गिल और अर्शदीप को लगी जोर की ठंड, 6 डिग्री टेंपरेचर में अक्षर कैसे करेंगे अफगानिस्तान से जंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 12:51 PM IST

अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया मोहाली की कड़क सर्दी में आज शाम 7 बजे से पहला टी20 मैच खेलने वाली है. इससे पहले मोहाली पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों को जोर की सर्दी लगी है जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

Indian Cricket Team players
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पंजाब में खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया है. इन दिनों पूरे भारत के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में पंजाब भी काफी सर्द राज्यों में से एक बना हुआ है.

खिलाड़ियों को मोहाली में लगी जोरदार सर्दी
बीसीसीआई ने इस मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाफ सर्दी से परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में अक्षर पटेल पूछते हैं कि भाई कितनी ड्रिग्री टेंपरेचर है. इस पर जवाब देते हैं कि 12 है. इस पर अक्षर मुझे तो 6 लग रहा है. इसके बाद वीडियो में टीम के खिलाड़ी कपड़ों में हाथ देते हुए नजर आ रहे हैं या फिर हाथों को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आगे अर्शदीप सिंह बोल रहे हैं बहुत गर्मी है इसलिए मैने शॉर्ट पैंट पहनी हुई है. थोड़ी सी और ठंड होती तो और अच्छा लगता.

इसके बाद गिल कहते हैं मेरे लिए ठंड़ा नहीं है. फिर कहते हैं यहां वास्तव में बहुत ठंडा है. इसके बाद रिंकू सिंह कहते हैं कि यार बहुत सर्दी है. अभी मैं केरला में रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर आया हूं वहां पर बहुत गर्मी थी. शिवम दुबे कहते हैं कि इन हालातों में क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा चैलेंजिंग है लेकिन सुविधाए बहुत अच्छी हैं. इसके बाद कोच राहुल कहते हैं बहुत ज्यादा ठंड है. बेंगलुरु में आसान होगा. वीडियो के अंत में कुलदीप यादव कहते हैं कि स्पिनर्स को बोल डालते समय ग्रिप करने में दिक्कत हो रही है. ये हालात थोड़े से चैलेंजिंग रहेगे.

इस टीम में अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल दोनों पंजाब से ही है. मोहाली उनका होम ग्राउंड है. ऐसे में ये मैच उन दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है. इस समय दिन में मोहाली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है. ऐसे में खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी दिक्कत हुई अब टीम आज मैच खेलगे तो रात में तापमान और कम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर
Last Updated : Jan 11, 2024, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details