दिल्ली

delhi

World Cup 2023 IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा किन 2 खिलाड़ियों को दे सकते हैं प्लेइंग इलेवन में चांस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 12:12 PM IST

दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 9वां मैच खेला जाने वाला है. ये मैच में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में 2 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. इसके साथ वो अपनी बैंच स्ट्रेंथ को भी चेक करना चाहेंगे.

shardul thakur and suryakumar yadav
शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आज अफगानिस्तान के खिलाफ दोपहर 2 बजे से विश्व कप 2023 का अपना दूसरा मैच खेलने वाली है. टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी. अब मैन इन ब्लू अफगानिस्तान को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियमें में रौंदना चाहेगी. टीम इंडिया अफगानिस्तान के सामने अनपी बैंच स्ट्रेथ को चेक करना चाहेगी क्योंकि बड़ी टीमों के खिलाफ मैच से पहले भारत को पता होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस लय में है.

इस मैच में टीम इंडिया अपनी विनिंग प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव कर सकती है. रोहित और कोच राहुल अफगानिस्तान के सामने अपनी प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर में से किन्हीं 2 खिलाड़ियों को मौका दे सकते है.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका - शुमभन गिल के टीम से बाहर होने के बाद टीम का टॉप ऑर्डर थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. लेकिन ईशान पूरी तरह फ्लोप रहे. अब इस मैच में अफगानिस्तान जैसी कमजोरी टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सूर्या को ईशान किशन की जगह मौका दिया जा सकता है.

शमी और शार्दुल में से मिलेगा किसी एक को मौका -अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपनी बैंच स्ट्रेथ को चैक कर सकती है. ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक तो उतरा जा सकता है. इन दोनों में से किसी एक को मौका देने के लिए रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ रविचंद्रन अश्विन को टीम में बाहर कर सकते है. शार्दुल और शमी में से मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका देने के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर.

ये खबर भी पढ़ें :Cricket World Cup 2023 IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच अब से कुछ ही घंटों में होगी धमाकेदार टक्कर, उससे पहले जानें कुछ अहम बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details