दिल्ली

delhi

ICC Women T20 World Cup Practice Match : ऑस्ट्रेलिया से अभ्यास मैच हारी भारतीय महिला टीम

By

Published : Feb 6, 2023, 10:47 PM IST

महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 44 रन से हरा दिया. भारत अपना अगला अभ्यास मैच आठ फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.

ICC Women T20 World Cup  महिला टी20 विश्व कप  india vs australia  india vs australia Practice Match
ICC Women T20 World Cup

केपटाउन : बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारत को सोमवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 44 रन से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम के सामने 130 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 16 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई. दीप्ति शर्मा ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए. इसके बाद अतिरिक्त रन (18) का नंबर आता है.

भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. हरलीन देओल ने 12 और अंजिल सरवानी ने 11 रन बनाए। भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज 22 रन तक पवेलियन लौट गए थे. इनमें अनुभवी स्मृति मंधाना (शून्य) और शैफाली वर्मा (दो) भी शामिल थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 17 रन देकर चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से आठ विकेट पर 129 रन बनाए थे. उसकी तरफ से नौवें नंबर पर उतरी जार्जिया वेयरहैम ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए. भारत की तरफ से शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें :Women T20 World Cup : ये देश बना है पांच बार चैंपियन, अब तक भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन

भारत अपना अगला अभ्यास मैच आठ फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. महिला टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के लिए 10 टीमों को बीच टक्कर होगी. विश्व कप का ये आठवां संस्करण है, जो 10 फरवरी से शुरू होगा. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. विश्व कप में भारत का पहला मैच 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details