दिल्ली

delhi

ICC ODI World Cup 2023 South Africa Vs Sri Lanka : साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से दी करारी मात, कोएत्ज़ी ने किए सबसे ज्यादा 3 शिकार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 10:25 PM IST

ICC ODI World Cup 2023
ICC ODI World Cup 2023

22:23 October 07

साउथ अफ्रीका के हाथों श्रीलंका को मिली 102 रनों से हार

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हार दिया है. ये साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में पहली जीत है तो वहीं, श्रीलंका की पहली हार है. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए. श्रीलंका 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और 102 रनों से मैच हार गई.

22:18 October 07

326 पर श्रीलंका हुई ऑल आउट, 102 रनों से साउथ अफ्रीका ने जीता मैच

श्रीलंका का आखिरी विकेट कैगिसो रबाडा ने 45वें ओवर की पांचवी गेंद पर हासिल किया. उन्होंने मथीशा पथिराना को 5 रन के स्कोर पर आउट कर श्रीलंका की पारी को 326 रनों पर सेमट दिया और अपनी टीम को 102 रनों से जीत दिला दी.

22:16 October 07

श्रीलंका का गिरा 9वां विकेट

गेराल्ड कोएत्ज़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुसन रजिथा को आउट कर दिया है. उन्होंने रजिथा को डीप मिड विकेट पर मार्कराम के हाथों कैच आउट कराया.

21:52 October 07

श्रीलंका ने खोया आठवां विकेट

श्रीलंका की टीम को आठवां झटका कप्तान दासुन शनाका के रूप मे लगा. शनाका 62 गेंदों में 68 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. केशव ने शनाका को क्लीन बोल्ड कर दिया.

21:33 October 07

35 ओवर के बाद श्रीलंका ने बनाए 244 रन

श्रीलंका की टीम ने 35 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए हैं. अब टीम को 84 गेंदों में 188 रनों की जरूरत है. इस समय श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका 31 और कुसन रजिथा 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:42 October 07

25 ओवर के बाद श्रीलंका ने बनाए 176 रन

श्रीलंका की टीम ने 25 ओवर के खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. इस मैच में श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका से मिले 429 रनों का पीछा कर रही है. श्रीलंका के लिए इस समय कप्तान दासुन शनाका 7 और चैरिथ असालंका 37 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:21 October 07

श्रीलंका को लगा पांचवा झटका

श्रीलंका की टीम को पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवा झटका लगा है. केशव महाराज ने 11 रन के निजी स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा को पवेलियन की राह दिखा दी है.

19:55 October 07

कोएत्ज़ी ने समरविक्रमा को किया आउट

गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 14वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा को 23 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

19:54 October 07

रबाडा ने मेंडिस को किया आउट

कगिसो रबाडा ने कुसल मेंडिस को 76 रनों के निजी स्कोर पर क्लासेन को आउट कैच आउट कराया.

19:43 October 07

12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पहुंचा 100 के पार 2 विकेट के नुकसान पर

श्रीलंका की टीम ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. इस समय श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 75 सदीरा समरविक्रमा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:26 October 07

श्रीलंका ने गंवाया दूसरा विकेट

श्रीलंका की टीम 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा विकेट गंवा दिया है. कुसल परेरा 15 गेंदों में 7 रन बनाकर मार्को जानसेन के दूसरे शिकार बने. श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर के बाद 71/2 है

19:05 October 07

श्रीलंका को लगा पहला झटका

श्रीलंका की टीम को पथुम निसांका के रूप में पहला झटका लगा. निसांका शून्य के निजी स्कोर पर मार्को जानसेन का शिकार बने.

18:46 October 07

श्रीलंका की पारी हुई शुरू, पहले ओवर में बना 1 रन

साउथ अफ्रीका से मिले 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए श्रीलंकाई बल्लेबाजी मैदान पर उतर चुके हैं. श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा और पथुम निसांका पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं. तो वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी पहला ओवर डाल रहे हैं. पहले ओवर के खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 1/0 है.

18:09 October 07

साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 428 रन, श्रीलंका को जीत के लिए बनाने होंगे 429 रन

साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम के तूफानी शतकों की बदौलत ये स्कोर खड़ा किया है. अब इस मैच को जीतने के लिए श्रीलंका को 429 रन बनाने होंगे.

17:56 October 07

साउथ अफ्रीका को लगा पांचवा झटका

एडेन मार्कराम 54 गेदो पर 105 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. दिलशान मदुशंका ने राजिथा के हाथों कैच आउट कराया.

17:49 October 07

एडेन मार्कराम ने लगाया शतक

एडेन मार्कराम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 6 लगाकर अपना शतक पूरा किया. मार्कराम ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 208.00 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ अपना शतक पूरा किया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 46 ओवर खत्म होने के बकाद 4 विकेट के नुकसान पर 376 रन हो गया है.

17:35 October 07

श्रीलंका ने झटका चौथा विकेट

साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट हेनरिक क्लासेन के रूप में गिरा है. हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 160 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 32 रन बनाए.

17:27 October 07

एडेन मार्कराम ने लगाया अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने चौका लगाकर अपने अर्धशतक पूरा किया. मार्कराम ने 34 गेंदों में 8 चौकोंं के साथ अपने 50 रन पूरे किए.

17:25 October 07

40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 300 के पार

साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41वें ओवर में 12 रन बनाकर 3 विकेट के नुकसान पर अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए इस समय मैदान पर एडेन मार्कराम 52 और हेनरिक क्लासेन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:03 October 07

साउथ अफ्रीका ने गंवाया तीसरा विकेट

साउथ अफ्रीका ने रासी वान डेर डुसेन के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. रासी वान डेर डुसेन 108 रन बनाकर डुनिथ वेलालागे की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को कैच थमा बैठे. साउथ अफ्रीका का स्कोर 38.2 ओवर में 265 है.

16:36 October 07

रासी वान डेर डुसेन ने पूरा किया शतक

साउथ अफ्रीका के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रासी वान डेर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने पारी के 35वें ओवर में अपना शतक पूरा किया.उन्होंने 103 गेंदों में 97.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. 35 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 244/2 है.

16:32 October 07

साउथ अफ्रीका का गिरा दूसरा विकेट

क्विंटन डी कॉक 31वें ओवर की चौथी गेंद पर मथीशा पथिराना का शिकार बन गए हैं. डी कॉक ने 84 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली. इस समय टीम का स्कोर 31 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट कर 215 रन बना लिए हैं.

16:30 October 07

क्विंटन डी कॉक ने लगाया शतक

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लोबाज और विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप 2023 के पहले मैच में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 83 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों के साथ 120.48 की स्ट्राइक रेट से शानदार शतक लगाया है.

16:28 October 07

30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पहुंचा 200 के पार

साउथ अफ्रीका ने 30 ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. टीम मे 30 ओवर की समाप्ति पर 206 रन 1 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं.

15:46 October 07

क्विंटन डी कॉक ने पूरा किया अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 61 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए हैं.

15:45 October 07

रासी वान डेर डुसेन लगा चुके हैं अर्धशतक

साउथ अफ्रीका की ओर से रासी वान डेर डुसेन भी अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया है.

15:41 October 07

20 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर पहुंचा 118

साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. क्विंटन डी कॉक 48 और रासी वान डेर डुसेन 60 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:11 October 07

15 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर पहुंचा 84 के पार

साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक 33 और रासी वान डेर डुसेन के 42 रनों के चलते 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं.

14:42 October 07

9 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले खेलते हुए 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. इस समय क्विंटन डी कॉक 20 और रासी वान डेर डुसेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:18 October 07

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा दूसरे ओवर में आउट

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गये. जिस समय वह आउट हुए उस समय दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन बनाये थे.

13:42 October 07

ये है दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 :क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर बल्लेबाज), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

श्रीलंका की प्लेइंग-11 :पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर बल्लेबाज), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.

13:33 October 07

श्रीलंका ने जीता टॉस

टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

11:07 October 07

धाकड़ तेज गेंदबाजों के बिना दक्षिण अफ्रीका शुरू करेगी अपना विश्वकप अभियान

आज South Africa Vs Sri Lanka

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हार दिया है. ये साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में पहली जीत है तो वहीं, श्रीलंका की पहली हार है. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए. श्रीलंका 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और 102 रनों से मैच हार गई.

Last Updated : Oct 7, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details