दिल्ली

delhi

ICC ODI Rankings : बाबर टॉप पर कायम, गिल-ईशान ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 9:08 AM IST

आईसीसी द्वारा ताजा जारी पुरुष वनडे रैंकिंग में भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन को फायदा हुआ है. दोनों क्रिकेटर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है.

shubman gill and ishan kishan
शुभमन गिल और ईशान किशन

दुबई : भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने मौजूदा एशिया कप में दमदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

बाबर अभी भी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. आईसीसी का कहना है कि गिल और ईशान दोनों ने मौजूदा एशिया कप 2023 में अपनी शानदार शुरुआत के बाद पाकिस्तान के कप्तान पर बढ़त बना ली है.

गिल ने नेपाल के खिलाफ भारत की जीत के दौरान नाबाद 67 रनों की पारी खेली और 750 रेटिंग के साथ करियर में काफी जल्दी तीसरे रेटिंग पर पहुंच गए. किशन ने पल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई और उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 624 रेटिंग अंकों के साथ सूची में 12 स्थान की बढ़त मिली और वो 24वें स्थान पर पहुंच गए.

बाबर ने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शानदार 151 रन बनाकर दिखाया कि वह क्यों वर्ल्ड क्लास प्लेयर कहे जाते हैं. पाकिस्तान के कप्तान कुल 882 रेटिंग के साथ वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन (777 रेटिंग अंक) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 652 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद कुलदीप यादव 12वें और जसप्रीत बुमराह 35वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष पर काबिज हैं.

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशिया कप में पाकिस्तान के पहले दो मैचों में अपने छह विकेटों की बदौलत इस सूची में चार पायदान ऊपर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि, टीम में उनके साथी हारिस रऊफ (14वें स्थान पर 29वें स्थान पर) और नसीम शाह (13वें स्थान पर पहुंच कर 68वें स्थान पर) अपने करियर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details