दिल्ली

delhi

टीम में जल्द हो सकती है इन 2 खिलाड़ी की वापसी, मैदान पर जमकर बहा रहे हैं पसीना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 4:43 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इन दिनों चोट के चलते टीम से बाहर है. इनमें से कई खिलाड़ी टीम में वापसी को लेकर जमकर पसीना बहा रहे हैं. ये खिलाड़ी टीम में जल्द से जल्द वापसी करने के लिए तैयार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: टीम इंडिया को जून में वेस्टइंडीज और यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में भाग लेना है. इस समय भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हैं जिनमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी कभी भी टीम के लिए अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं.

सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे. वहीं हार्दिक को आईसीसी टी20 विश्व कप 2023 में चोट लगी थी. इसके अलावा ऋषभ पंत का 31 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था. अब टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

टीम इंडिया में वापसी के लिए ये सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द फिट होने की तैयारी में जुट गए हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक और पंत के कुछ वीडियो और फोटो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनमें वो अपनी मैदान पर वापसी के लिए जीतोड़ मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं.

हार्दिक ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जमकर एक्ससाइज करते हुए नजर आ रहे है. इसके साथ ही पांड्या वीडियो में योगा करते हुए भी देखे जा सकते हैं. वो अपनी फिटनेस पाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. इसके अलावा पंत के भी कई फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत को हाल ही में बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ भी मिलते हुए देखा गया था. पांड्या और पंत बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इन दिनों अपनी फिटनेस पाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.

इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव की हाल ही में जर्मनी में हार्निया की सर्जरी हुई है. वो भी जल्द ही अपनी रिहैब प्रक्रिया से एनसीए में गुजरते हुए नजर आएंगे. सूर्या आईपीएल के अंतिम चरण में शायद वापसी कर सकते हैं. तो वहीं हार्दिक और पंत के भी आईपीएल में वापसी करने की पूरी संभावना है.

ये खबर भी पढ़ें :डबल सुपर ओवर के रोमांच पर बोले भारतीय खिलाड़ी, द्रविड़ और रोहित ने भी कही बड़ी बात
Last Updated : Jan 18, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details