दिल्ली

delhi

Arun Lal Marriage: बुलबुल के हुए लाल, 28 साल छोटी लड़की के साथ शुरू की दूसरी पारी

By

Published : May 3, 2022, 4:40 PM IST

Updated : May 3, 2022, 5:26 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल रणजी टीम के मौजूदा कोच अरुण लाल सोमवार (2 मई) को शादी के बंधन में बंध गए. 66 साल के अरुण लाल ने कोलकाता में अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ शादी की. बता दें कि यह उनकी दूसरी शादी है.

arun lal weds bulbul  arun lal  arun lal wedding  former cricketer arun lal  arun lal wedding bulbul  arun lal and bulbul  bulbul saha arun lal wedding pictures  Sports News  पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल  अरुण लाल की शादी  अरुण लाल और बुलबुल साहा  क्रिकेटर की शादी
Arun Lal Marriage Photos

हैदराबाद:भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ शादी की है. ये उनकी दूसरी शादी है. उनकी शादी के सारे कार्यक्रम कोलकाता में हुए. इस दरमियान उनके कई पुराने साथियों के अलावा सबा करीम भी पहुंचे थे.

बता दें, अरुण लाल और बुलबुल साहा की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. शादी के कपड़ों में नजर आ रहे अरुण लाल और बुलबुल साहा की ये फोटो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही है.

अरुण और बुलबुल केट काटते हुए

शादी की रस्में समाप्त होने के बाद अरुण लाल और बुलबुल ने केक भी काटा. बुलबुल एक स्कूल में पढ़ाती हैं. उन्हें कुकिंग का भी शौक है. उन्होंने साल 2019 में एक कुकिंग शो में हिस्सा लिया था.

शादी में अरुण-बुलबुल के करीबी

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. इससे पहले उनकी शादी रीना से हुई थी. हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था. उनकी तबियत भी काफी ज्यादा ख़राब रहती है. ऐसे में उन्होंने रीना की मर्जी के बाद ही दूसरी शादी की है.

अरुण और बुलबुल

गौरतलब है, अरुण लाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 729 रन हैं. उन्होंने 13 एकदिवसीय मैचों में 122 रन बनाए हैं. अरुण लाल ने साल 1982 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू करने के बाद साल 1989 में अपना आखिरी मैच खेला था.

अरुण और बुलबुल और उनके करीबी

बुलबुल साहा ने अपनी शादी के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और सभी का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने लिखा, आधिकारिक तौर पर अब Mrs. Lal बन गए हैं.

अरुण और बुलबुल

उन्होंने कहा, हमारे दोस्त और फैमिली मेंबर्स सभी का हमें सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उनकी शादी के मौके पर उनके परिवार के लोग, करीबी दोस्त समेत सीमित लोग ही मौजूद रहे.

शादी में अरुण-बुलबुल के करीबी दोस्तों में दिखे पूर्व क्रिकेटर सबा करीम

यह भी पढ़ें:Arun Lal Marriage: 28 साल छोटी बुलबुल से शादी रचाएंगे 66 साल के पूर्व क्रिकेटर

Last Updated : May 3, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details