दिल्ली

delhi

Cristiano Ronaldo : सऊदी अरब के आलीशान होटल में ठहरे हैं रोनाल्डो, एक महीने में 2.5 करोड़ रुपये देते हैं किराया

By

Published : Feb 2, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:46 AM IST

मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अपने शाही अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों रोनाल्डो सऊदी अरब के आलीशान फोर सीजन्स होटल में ठहरे हुए हैं. इस होटल में उन्होंने अपने परिवार और स्टाफ के लिए 17 कमरे बुक कर रखे हैं, जिसका किराया रोनाल्डो प्रति महीने 2.5 करोड़ देते हैं.

Cristiano Ronaldo
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

नई दिल्ली : फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनके शाही अंदाज के बारे में आप जानकर हैरान रह जाएंगे. स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो इन दिनों परिवार सहित सऊदी अरब में हैं. 38 साल के रोनाल्डो ने हाल ही में सऊदी अरब के क्लब अल-नसीर से करार किया है. इस डील के जरिए रोनाल्डो करीब 200 मिलियन डॉलर हर साल कमा रहे हैं. इन दिनों रोनाल्डो फैमली के साथ रियाद के फाइव स्टार फोर सीजन्स होटल में ठहरे हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है रोनाल्डो इस होटल में महीने का कितना किराय पे करते हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अपने परिवार के साथ अभी रियाद के फॉर सीजन होटन में रह रहे हैं. यहां ठहरने के लिए उन्होंने इस होटल में करीब 17 कमरे बुक किए हैं. इस होटल में रोनाल्डो के परिवार के अलावा उनका स्टाफ भी रुका हुआ है. वहीं, रोनाल्डो को इस आलीशान होटल में ठहरने के लिए एक महीने के किराए में मोटी रकम चुकानी पड़ती है. वे इस होटल में एक महीने का किराया 2.5 करोड़ रुपये देते हैं. रोनाल्डो हमेशा से अपनी शाही लाइफस्टाल को लेकर ट्रेंड में बने रहते हैं. लेकिन इस बार सउदी में उनके होटल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.

रोनाल्डो ने इस होटल के दो फ्लोर पर बने 17 कमरे बुक कराए हैं. यह होटल सऊदी की राजधानी रियाद में किंगडम टॉवर में स्थित है. यह लग्जरी होटल में दुनिया की हर सुख-सुविधा से लैस है. इसमें बने रूम का एरिया करीब तीन हजार वर्गफुट से ज्यादा है. रोनाल्डो ने इस होटल में खुद के लिए एक विशाल किंगडम सुइट बुक किया है, जो 99 फ्लोर के इस होटल में सबसे आलीशान है. बतादें कि होटल के इस सुइट की कीमत उसकी वेबसाइट पर भी मौजूद नहीं है और इसे निजी तौर पर ही बुक कराना होता है. लेकिन इसमें बना छोटा प्रेसिडेंशियल सुइट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, जिसका एक रात का किराया 3.27 लाख रुपये देने पड़ता है.

पढ़ें-ICC Womens T20 WC : भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, 10 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट जानें पूरा शेड्यूल

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details