दिल्ली

delhi

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द

By

Published : Jul 3, 2022, 11:49 AM IST

विंडसर पार्क पर पुर्ननिर्माण के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था. 2017 में चक्रवात के बाद स्टेडियम दोबारा बनाया गया है. रविवार यानी दूसरा मैच यहीं खेला जायेगा. तीसरा और अंतिम टी-20 मैच गुरूवार को गुयाना में खेला जायेगा.

West Indies Cricket team  West Indies vs Bangladesh  T20 Series  West Indies and Bangladesh canceled due to rain  वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पहला टी20  मैच बारिश के कारण रद्द
West Indies vs Bangladesh

रोसीयू (डोमिनिका):बारिश के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो गया. गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू होने में 100 मिनट की देरी हुई जिसके बाद मैच 16-16 ओवर का कर दिया गया. आठवें ओवर में मैच फिर रूका जिससे मैच 14-14 ओवर का हो गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने केवल 13 ओवर ही खेले थे कि बारिश ने फिर खेल रोक दिया. इसके बाद मैच अधिकारियों ने मैच रद्द करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: भारत की पहली पारी में 416 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 83 रन बनाए

बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 105 रन बना लिए थे जिसमें शाकिब अल हसन 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. वेस्टइंडीज के प्रत्येक गेंदबाज ने विकेट झटके जिसमें रोमारियो शेपर्ड ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए. विंडसर पार्क पर पुर्ननिर्माण के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था. 2017 में चक्रवात के बाद स्टेडियम दोबारा बनाया गया है. रविवार यानी दूसरा मैच यहीं खेला जायेगा. तीसरा और अंतिम टी-20 मैच गुरूवार को गुयाना में खेला जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details