दिल्ली

delhi

ये आस्ट्रेलियाई हैरान है आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को इतनी अधिक कीमत मिलने पर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:07 AM IST

Jason Gillespie ने इंडियन प्रीमियर लीग- IPL नीलामी में आस्ट्रेलियाई कप्तान को मिली राशि पर सवाल उठाया है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को खरीदने में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की. Jason Gillespie Surprised on Pat Cummins valuation in ipl auction

Jason Gillespie Surprised on Pat Cummins valuation in ipl auction
पैट कमिंस जेसन गिलेस्पी

सिडनी : पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने इंडियन प्रीमियर लीग- IPL नीलामी में पैट कमिंस को मिली राशि पर सवाल उठाते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट इस तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप नहीं है लेकिन उन्होंने Mitchell Starc को 24.75 करोड़ की बड़ी राशि में बिकने का समर्थन किया. मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली लगाने की होड़ के बाद Pat Cummins दूसरी सर्वश्रेष्ठ राशि में बिके. सनराइजर्स हैदराबाद ने आस्ट्रेलियाई कप्तान को खरीदने में 20.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की.

Jason Gillespie ने ‘सेन रेडियो' से कहा, "पैट निश्चित रूप से बेहतरीन गेंदबाज है और बेहतरीन कप्तान भी, जो हमने देखा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है. " उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह एक टेस्ट गेंदबाज है. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी कमाई का जरिया है. " ऐसा नहीं है कि Pat Cummins को आईपीएल नीलामी में पहली बार इतनी बड़ी राशि मिली है, 2020 चरण से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी सेवायें लेने के लिए 15.5 करोड़ रुपये खर्च किये थे. कमिंस ने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 55 विकेट चटकाये हैं.

IPL इतिहास के अब तक के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी

  1. मिचेल स्टार्क - Mitchell Starc - ( ऑस्ट्रेलिया) - KKR (2024) - 24.75 करोड़
  2. पैट कमिंस - Pat Cummins (ऑस्ट्रेलिया) - SRH (2024) - 20.5 करोड़
  3. सैम करन - Sam Curran (इंग्लैंड) - Punjab Kings (2023) -18.5 करोड़

Jason Gillespie ने कहा, "वह अच्छा टी20 गेंदबाज है, इसमें कोई दो राय नहीं है. " Pat Cummins के बिकने के कुछ देर बाद Mitchell Starc आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा. Mitchell Starc ने आईपीएल में महज दो सत्र खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 मैच में 34 विकेट झटके हैं. Jason Gillespie ने कहा, "मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी है. यह काफी बड़ी राशि है, हम सभी मानते हैं लेकिन आईपीएल भी बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. मैं मिच (स्टार्क) के लिए बहुत खुश हूं. " Jason Gillespie ने कहा, "मुझे लगता है कि यह दिखाता है कि टीम बायें हाथ की तेज गेंदबाजी और बायें हाथ की स्विंग गेंदबाजी को कितनी अहमियत देती हैं. " Jason Gillespie Surprised on Pat Cummins valuation in ipl auction

ये खबर भी पढ़ें :

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड को 6.8 करोड़ में खरीदा, राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए रोवमन पॉवेल

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details